सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   A man narrowly escaped death after being shot in a dispute over land.

Jhajjar-Bahadurgarh News: जमीनी विवाद में चल रही रंजिश में चलाई गोली, बाल-बाल बचा युवक

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Mon, 12 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
A man narrowly escaped death after being shot in a dispute over land.
विज्ञापन
झज्जर। रेढूवास गांव में रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने पहले मारपीट की और उसके बाद फायरिंग की। इसमें युवक बाल-बाल बच गया। पुलिस ने इस मामले में 16 लोगो को नामजद किया है।
Trending Videos

बहादुरगढ़ में शास्त्री नगर निवासी हर्ष कुमार गौतम ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह माॅडलिंग करता है। वह अपनी नानी भानवती देवी को 25 दिसंंबर 2025 को अपनी मौसी पदमा निवासी रेढुवास के घर छोड़कर आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

वह 10 जनवरी को अपनी नानी को वापस लाने के लिए साथियों के साथ दोस्त की कार लेकर दोपहर दो बजे गया था। जब वह गांव पहुंचा तो मौसी के घर से पहले ही गली में उसका रास्ता रोका गया।
इसमें मनीष, जितेश, सतवीर उर्फ सते, दिलबाग, दिपांशु, हिमांशु, निखिल, नसीब, सुनील, सोनू, मनजीत, गौरव, नवीन, कुंदनलाल निवासी रेढुवास उसकी गाड़ी के आगे खड़े हो गए थे। जब वह गाड़ी से नीचे उतरा तो मनीष ने आवाज लगाई की लाला (छुछकवास), जैला (कासनी) इसको गोली मारो, ये कपिल की मौसी का लड़का है।
इतना कहते ही जान से माने की नियत से मान सिंह की छत से गोली चलने की आवाज आई। इस पर वह नीचे बैठ गया, जो गोली उसके सिर के ऊपर से चली गई और वह बाल बाल बचा। वह अपने बचाव में भागने लगा तो सभी ने लाठी-डंडों, सरियों व जेली से उसे चोटें मारी और गाड़ी तोड़ दी।
आरोप लगाया कि नसीब ने उसके पेट पर पिस्टल लगा दी और कहा कि कपिल के परिवार को जान से मार देंगे। उन लोगों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। उसे सरकारी अस्पताल झज्जर में भर्ती करवाया जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
साल्हावास थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि रेढूवास गांव में मारपीट व गोली चलने की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

जमीन पर कब्जे का है विवाद
हर्ष ने बताया कि सतबीर (सत्ते), मानसिंह, दिलबाग, कुंदनलाल व अन्य लोगों ने उसकी मौसी के लड़के कपिल की खेत की जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसकी मौसी के लड़के कपिल ने इनको अपनी जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए कह रखा था और पंचायत की थी। जमीन के कब्जे को कायम रखने के लिए आरोपियों ने उसे जाने से मारने की कोशिश की। पुलिस ने मनीष, जितेश, सतबीर, दिलबाग, दीपांशु, हिमांशु, निखिल, नसीब, सुनील, सोनू, मनजीत, गौरव, नवीन, कुंदनलाल, लाला और जैला के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed