{"_id":"697bcf94e8b8cb934b0225a6","slug":"an-fir-has-been-registered-in-the-case-of-the-photographer-being-shot-villagers-met-with-officials-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-131105-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: फोटोग्राफर को गोली मारने के मामले में एफआईआर दर्ज, ग्रामीण अधिकारियों से मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: फोटोग्राफर को गोली मारने के मामले में एफआईआर दर्ज, ग्रामीण अधिकारियों से मिले
विज्ञापन
29jjrp13- लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। दुकान में बैठे फोटोग्राफर को गोली मारने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले में वीरवार को माछरौली, अमालपुर सहित आसपास के गांव के लोग डीसीपी से मिले। बेकसूर के बजाय आरोपियों को पकड़ने की मांग की।
वीरवार को ग्रामीण पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा कि माछरौली फायरिंग मामले में पुलिस ने लड़की के परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। इसमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
सरपंच हरकेश नगला, ग्रामीण बेनामी सिंह अमादलपुर पूर्व सरपंच, राय सिंह अमादलपुर, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच, रवींद्र सिंह, देवेंद्र सरपंच माछरौली, अजित पूर्व सरपंच, अजय सरपंच प्रतिनिधि खेड़ी सुल्तान, अशोक पूर्व सरपंच गिजाधोड़, सुमित, सुभाष पूर्व सरपंच बाबरा ने मामले में आरोपियों को सजा देने की मांग की।
वर्जन
घायल जगत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंस्पेक्टर परमजीत, माछरौली थाना।
यह है पूरा मामला
माछरौली निवासी जगत सिंह की बस अड्डा माछरौली पर बसंत फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है। 28 जनवरी की दोपहर को दो युवक बाइक पर आए और फायरिंग की। वह नीचे झुक गए और गोली होंठ पर लगकर गर्दन के पास से गुजर गई। जगत सिंह ने चार माह पहले ही मुस्कान निवासी गांव अमादलपुर के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि मायके पक्ष के सदस्यों में से किसी ने वारदात की है।
Trending Videos
वीरवार को ग्रामीण पुलिस अधिकारियों से मिले। उन्होंने कहा कि माछरौली फायरिंग मामले में पुलिस ने लड़की के परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है। इसमें एक बुजुर्ग भी शामिल हैं। उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरपंच हरकेश नगला, ग्रामीण बेनामी सिंह अमादलपुर पूर्व सरपंच, राय सिंह अमादलपुर, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच, रवींद्र सिंह, देवेंद्र सरपंच माछरौली, अजित पूर्व सरपंच, अजय सरपंच प्रतिनिधि खेड़ी सुल्तान, अशोक पूर्व सरपंच गिजाधोड़, सुमित, सुभाष पूर्व सरपंच बाबरा ने मामले में आरोपियों को सजा देने की मांग की।
वर्जन
घायल जगत सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इंस्पेक्टर परमजीत, माछरौली थाना।
यह है पूरा मामला
माछरौली निवासी जगत सिंह की बस अड्डा माछरौली पर बसंत फोटो स्टूडियो के नाम से दुकान है। 28 जनवरी की दोपहर को दो युवक बाइक पर आए और फायरिंग की। वह नीचे झुक गए और गोली होंठ पर लगकर गर्दन के पास से गुजर गई। जगत सिंह ने चार माह पहले ही मुस्कान निवासी गांव अमादलपुर के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि मायके पक्ष के सदस्यों में से किसी ने वारदात की है।