{"_id":"69640268f753aa3b530b87b0","slug":"brg-runners-excelled-at-the-delhi-state-athletic-masters-championshipbrg-runners-excelled-at-the-delhi-state-athletic-masters-championship-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120223-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप में बीआरजी के धावकों ने लहराया परचम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप में बीआरजी के धावकों ने लहराया परचम
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:34 AM IST
विज्ञापन
फोटो 53 : प्रतियोगिता में विजेता बीआरजी के खिलाड़ी। स्रोत ग्रुप
विज्ञापन
बहादुरगढ़। दिल्ली के राजीव गांधी बावाना स्टेडियम में 11 जनवरी को आयोजित दिल्ली स्टेट एथलेटिक मास्टर्स चैंपियनशिप 2026 में बहादुरगढ़ रनर्स ग्रुप के धावकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बीआरजी के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है।
प्रतियोगिता में 80 से अधिक आयु वर्ग में सिंह राम सैनी ने 100, 200 और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर ग्रुप का नाम रोशन किया। वहीं धर्मवीर सैनी ने 50 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी, 1500 मीटर और 5 किमी में स्वर्ण पदक हासिल किए।
महिला वर्ग में ललिता पांडे ने 45 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी और 1500 मीटर में स्वर्ण जीतकर परचम लहराया। धावक सनी ने 30 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी ओवरऑल और 5 किमी में पहला स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा आरके मोर, अशोक शर्मा, ब्रह्मप्रकाश मान, राजेश, विजेंदर सिंह, अमृत कौर, गुलाब सिंह, सत्यवान डागर, कृष्णा राणा, मुकेश दहिया और ममता सहित कई धावकों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर समूह का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के दौरान दीपक छिल्लर, रोहताश, नवीन राणा और कुणाल छिल्लर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ग्रुप सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि प्रदर्शन के बाद बीआरजी के चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी से केरल में होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में भाग लेंगे।
Trending Videos
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ दिल्ली द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में बीआरजी के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में भाग लेकर यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में 80 से अधिक आयु वर्ग में सिंह राम सैनी ने 100, 200 और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीतकर ग्रुप का नाम रोशन किया। वहीं धर्मवीर सैनी ने 50 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी, 1500 मीटर और 5 किमी में स्वर्ण पदक हासिल किए।
महिला वर्ग में ललिता पांडे ने 45 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी और 1500 मीटर में स्वर्ण जीतकर परचम लहराया। धावक सनी ने 30 से अधिक आयु वर्ग में 10 किमी ओवरऑल और 5 किमी में पहला स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा आरके मोर, अशोक शर्मा, ब्रह्मप्रकाश मान, राजेश, विजेंदर सिंह, अमृत कौर, गुलाब सिंह, सत्यवान डागर, कृष्णा राणा, मुकेश दहिया और ममता सहित कई धावकों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर समूह का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता के दौरान दीपक छिल्लर, रोहताश, नवीन राणा और कुणाल छिल्लर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ग्रुप सदस्य दीपक छिल्लर ने बताया कि प्रदर्शन के बाद बीआरजी के चयनित खिलाड़ी 28 जनवरी से केरल में होने वाले नेशनल मास्टर्स एथलेटिक गेम्स में भाग लेंगे।