बहादुरगढ़। कॉन्फेडरेशन ऑफ बहादुरगढ़ इंडस्ट्रीज (कोबी) ने गणपति धाम स्थित कार्यालय पर चतुर्थ वार्षिक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के चार वर्षों की उपलब्धियों, चुनौतियों को साझा किया गया।
कार्यक्रम में कोबी अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, महासचिव प्रदीप कौल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र वशिष्ठ और कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मित्तल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता निभाई। जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े वरिष्ठ उद्योगपतियों और सहयोगी सदस्यों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
पिछले चार वर्षों में कोबी की ओर से उद्योग हित में किए गए प्रयासों की जानकारी दी। संस्था ने सड़कों, बिजली, जीएसटी, सुरक्षा तथा प्रशासनिक समन्वय जैसे जमीनी मुद्दों पर लगातार उद्योगों की सशक्त आवाज बनकर कार्य किया है। संवाद