{"_id":"694c2f4208d06a18f002864c","slug":"fruit-cake-and-plum-cake-were-in-high-demand-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119755-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: फ्रूट केक और प्लम केक की मांग अधिक रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: फ्रूट केक और प्लम केक की मांग अधिक रही
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों और बेकरी पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्रिसमस को लेकर सजे-धजे बाजारों में खरीदारी का उत्साह साफ नजर आया। क्रिसमस पर्व पर करीब 20 लाख रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है।
बाजार में सबसे ज्यादा मांग सांता क्लॉज की ड्रेस और क्रिसमस से जुड़े सजावटी सामान की रही। बच्चों के लिए सांता की लाल टोपी, जैकेट, बेल्ट और दाढ़ी खूब खरीदी गई। कई स्कूलों में बच्चों के सांता की ड्रेस पहनकर पहुंचने से भी ड्रेस की बिक्री में इजाफा हुआ। रेलवे रोड के दुकानदार विक्रम शर्मा, रवि कुमार के अनुसार, बच्चों और युवाओं में सांता की पूरी ड्रेस को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
बेकरी संचालक महेश कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि बेकरी पर सुबह से ही ऑर्डर आने शुरू हो गए थे। इस बार फ्रूट केक और प्लम केक की सबसे अधिक मांग रही। जबकि चॉकलेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक भी खूब बिके। इसके अलावा क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइटें, सितारे, घंटियां और अन्य सजावटी आइटम भी लोगों की पहली पसंद बने। दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बिक्री बेहतर रही है, जिससे व्यापारी काफी उत्साहित नजर आए। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बहादुरगढ़ का बाजार उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।
Trending Videos
बाजार में सबसे ज्यादा मांग सांता क्लॉज की ड्रेस और क्रिसमस से जुड़े सजावटी सामान की रही। बच्चों के लिए सांता की लाल टोपी, जैकेट, बेल्ट और दाढ़ी खूब खरीदी गई। कई स्कूलों में बच्चों के सांता की ड्रेस पहनकर पहुंचने से भी ड्रेस की बिक्री में इजाफा हुआ। रेलवे रोड के दुकानदार विक्रम शर्मा, रवि कुमार के अनुसार, बच्चों और युवाओं में सांता की पूरी ड्रेस को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेकरी संचालक महेश कुमार व मनोज कुमार ने बताया कि बेकरी पर सुबह से ही ऑर्डर आने शुरू हो गए थे। इस बार फ्रूट केक और प्लम केक की सबसे अधिक मांग रही। जबकि चॉकलेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक भी खूब बिके। इसके अलावा क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइटें, सितारे, घंटियां और अन्य सजावटी आइटम भी लोगों की पहली पसंद बने। दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में बिक्री बेहतर रही है, जिससे व्यापारी काफी उत्साहित नजर आए। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बहादुरगढ़ का बाजार उत्सव के रंग में रंगा नजर आया।