{"_id":"694c2dc81059e064530c2c6e","slug":"two-criminals-each-carrying-a-reward-of-five-thousand-rupees-have-been-apprehended-in-connection-with-the-robbery-at-a-maruti-showroom-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119757-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: मारुति शोरूम में लूटपाट के पांच हजार के दो इनामी बदमाश काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: मारुति शोरूम में लूटपाट के पांच हजार के दो इनामी बदमाश काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
काबू-फोटो 53: एसटीएफ की गिरफ्त में लूट का आरोपी संतोष। स्रोत पुलिस
विज्ञापन
बहादुरगढ़। एमआईई स्थित मारुति शोरूम में हुई लूटपाट में एसटीएफ बहादुरगढ़ ने पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपी जेल भेज दिए गए हैं। मामले में अब तक छह गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। फरार चल रहे एक आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
26 मई की रात आधा दर्जन से अधिक बदमाश शोरूम में तोड़फोड़ की। पिस्तौल के बल पर बदमाश कैश से भरी तिजोरी उठा ले गए थे। तिजोरी में सात लाख 36 हजार 173 रुपये, गाड़ियों की चाबी व दस्तावेज थे। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू हुई। एसटीएफ बहादुरगढ़ के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि मामले में पहले महाराष्ट्र के निवासी लाडु श्याम तथा एमपी के विजय, राहुल व राकेश चौहान की गिरफ्तारी हो चुकी थी। पूछताछ में लाडुश्याम ने मध्य प्रदेश के निवासी संतोष, कान्हा और गुजरात के कर्ण का नाम उगला था।
फरार चल रहे इन आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सफलता हासिल की है। सूचना व साइबर तकनीक के जरिये एसटीएफ टीम ने 20 दिसंबर को आरोपी संतोष को विशाखापट्टनम से काबू किया तो 23 दिसंबर को करण सिंह को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। अदालत में पेश करने के बाद दोनों जेल भेज दिए गए। मामले में कान्हा नाम का आरोपी फरार है। उसकी तलाश के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
-- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
26 मई की रात आधा दर्जन से अधिक बदमाश शोरूम में तोड़फोड़ की। पिस्तौल के बल पर बदमाश कैश से भरी तिजोरी उठा ले गए थे। तिजोरी में सात लाख 36 हजार 173 रुपये, गाड़ियों की चाबी व दस्तावेज थे। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू हुई। एसटीएफ बहादुरगढ़ के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि मामले में पहले महाराष्ट्र के निवासी लाडु श्याम तथा एमपी के विजय, राहुल व राकेश चौहान की गिरफ्तारी हो चुकी थी। पूछताछ में लाडुश्याम ने मध्य प्रदेश के निवासी संतोष, कान्हा और गुजरात के कर्ण का नाम उगला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
फरार चल रहे इन आरोपियों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। डीएसपी नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने सफलता हासिल की है। सूचना व साइबर तकनीक के जरिये एसटीएफ टीम ने 20 दिसंबर को आरोपी संतोष को विशाखापट्टनम से काबू किया तो 23 दिसंबर को करण सिंह को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। अदालत में पेश करने के बाद दोनों जेल भेज दिए गए। मामले में कान्हा नाम का आरोपी फरार है। उसकी तलाश के भी प्रयास किए जा रहे हैं।