{"_id":"695eb06a04b7787cf509c7c8","slug":"room-heaters-have-been-installed-for-patients-at-the-civil-hospital-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1005-120113-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए लगाए रूम हीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए लगाए रूम हीटर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
फोटो-60: बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए लगाए गए रूम हीटर। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। ठंड और शीतलहर (कोल्ड वेव) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी करते हुए सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ठंड से बचाने के लिए विशेष इंतजाम के निर्देश दिए हैं। ट्राॅमा सेंटर सहित विभिन्न वार्डों में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूम हीटर लगाए गए हैं। इतना ही नहीं अस्पताल स्टाफ को भी रूम हीटर मिलेगा। अस्पताल प्रशासन की ओर से ट्रॉमा सेंटर और अन्य वार्डों में दीवारों पर रूम हीटर लगाकर उन्हें चालू कर दिया गया है। पिछले साल भी ये हीटर लगाए गए थे। अब फिर से उन्हें स्थापित कर दिया है। जो हीटर लंबे समय से बंद पड़े थे, उनकी जांच कर उन्हें दुरुस्त कराया है। यहां खासकर बुजुर्ग, नवजात शिशु, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को ठंड से बचाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
आमजन भी करे ठंड में बचाव : डॉ. विनय
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. विनय देशवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में आमजन को भी ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग अत्यधिक ठंड के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, गर्म कपड़े पहनें, सिर और कान ढककर रखें। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में गर्म तरल पदार्थ लेने और अलाव या हीटर का सुरक्षित उपयोग करने की भी हिदायत दी गई है।
उन्होंने कहा कि कोल्ड वेव के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार, सांस संबंधी समस्याएं और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ठंड के मौसम में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे।
Trending Videos
आमजन भी करे ठंड में बचाव : डॉ. विनय
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. विनय देशवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन में आमजन को भी ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। विभाग ने सलाह दी है कि लोग अत्यधिक ठंड के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, गर्म कपड़े पहनें, सिर और कान ढककर रखें। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में गर्म तरल पदार्थ लेने और अलाव या हीटर का सुरक्षित उपयोग करने की भी हिदायत दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कोल्ड वेव के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार, सांस संबंधी समस्याएं और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ठंड के मौसम में मरीजों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे।