{"_id":"68c881577c1cdf7fb9055574","slug":"the-body-of-a-petrol-pump-salesman-was-found-on-rohad-bypass-in-bahadurgarh-suspected-to-have-been-murdered-with-a-screwdriver-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117489-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ के रोहद बाईपास पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन का शव मिला, पेचकस से हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ के रोहद बाईपास पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन का शव मिला, पेचकस से हत्या की आशंका
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 16 Sep 2025 02:42 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 51 : रोहद गांव स्थित इसी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के तौर पर कार्यरत था राजकुमार। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। दिल्ली-रोहतक रोड पर रोहद बाईपास पर स्थित एक पेट्रोल पंप सेल्समैन की हत्या करने का मामला सामने आया है। शव पेट्रोप पंप के साथ लगती खाली जमीन पर पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच जरूरी कार्रवाई की। मृतक राजकुमार (26) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। वह पत्नी के साथ गांव आसौदा टोडराण में रहता था।
रोहद बाईपास पर स्थित श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर सेल्स मैन के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है कि राजकुमार ने रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे दो लोगों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजकुमार की हत्या पेचकस मारकर की गई है। राजकुमार एक वर्ष पहले ही फिलिंग स्टेशन पर काम करने के लिए आया था। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
राजकुमार के परिजनों को भी पुलिस की ओर से घटना की सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि राजकुमार की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। राजकुमार की हत्या किसने और क्यों की यह सवाल फिलहाल पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है। फिलहाल हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
-- -- -- -- --
रोहद बाईपास पर बालाजी फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन का शव पंप के साथ में खाली पड़ी जमीन पर मिला है। पेचकस से उसकी हत्या की गई है। हत्या करने वाले कौन और हत्या क्यों की गई है। इस बारे में जांंच की जा रही है। रविवार रात राजकुमार (मृतक) ने दो लोगों के साथ मिलाकर शराब का सेवन भी किया था। राजकुमार के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है।
-दिनेश कुमार, एसीपी, बहादुरगढ़।
-- -- -- -- -- -- -- -- -

Trending Videos
रोहद बाईपास पर स्थित श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर सेल्स मैन के तौर पर कार्यरत एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या के पीछे वजह सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है कि राजकुमार ने रविवार की देर रात करीब 12:30 बजे दो लोगों के साथ मिलकर शराब का सेवन किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजकुमार की हत्या पेचकस मारकर की गई है। राजकुमार एक वर्ष पहले ही फिलिंग स्टेशन पर काम करने के लिए आया था। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
राजकुमार के परिजनों को भी पुलिस की ओर से घटना की सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि राजकुमार की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। राजकुमार की हत्या किसने और क्यों की यह सवाल फिलहाल पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है। फिलहाल हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
रोहद बाईपास पर बालाजी फिलिंग स्टेशन के सेल्समैन का शव पंप के साथ में खाली पड़ी जमीन पर मिला है। पेचकस से उसकी हत्या की गई है। हत्या करने वाले कौन और हत्या क्यों की गई है। इस बारे में जांंच की जा रही है। रविवार रात राजकुमार (मृतक) ने दो लोगों के साथ मिलाकर शराब का सेवन भी किया था। राजकुमार के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है।
-दिनेश कुमार, एसीपी, बहादुरगढ़।