झज्जर। गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। दिल्ली से सटा होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। शुक्रवार की रात पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जसलीन कौर ने विभिन्न नाकों और शहर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने नाकाबंदी, वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और नियमित गश्त को और प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
पुलिस उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली सीमा से सटे मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाए और वाहनों की गहन जांच सुनिश्चित की जाए। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
झज्जर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।