{"_id":"6974b909e9bcefde2307ce5b","slug":"video-bhagavad-gita-was-distributed-to-the-students-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: विद्यार्थियों को बांटी गई भगवत गीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ रोड पर स्थित निजी स्कूल में इस्कॉन झज्जर ( इस्कॉन मंदिर बहादुरगढ़ का एक केंद्र) के तत्वाधान में भगवत गीता परिणाम प्राइस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद कप्तान बिरधाना एवं भाजपा नेता मनीष बंसल ने विद्यार्थियों को भगवत गीता और मोमेंटो स्कूल की तरफ से दिए। इस दौरान बच्चों की परीक्षा आयोजित की गई। उसके बाद आज लगभग 120 बच्चों को इस्कॉन मंदिर की एवं उनके सहयोगियों की तरफ से पुरस्कार दिए गए और विद्यार्थियों को भगवद्गीता के सिद्धांत सरल और रोचक रूप से समझाए गए। स्कूल प्रबंधक ने कहा कि आज कल बच्चे मोबाइल फोन में अपना समय बिता रहे हैं और माता पिता को इस पर ध्यान देने चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल से ज्ञान प्राप्त नहीं होता है। अगर बच्चे किसी चीज को देखते है, उनमें कुछ बातें ध्यान में और कुछ पर ज्यादा ध्यान रखते हैं, लेकिन हमने अपने बच्चों को मोबाइल की लत से दूर करके उनके हाथों में भगवद्गीता जैसी साइंटिफिक बुक देनी चाहिए। उनको इनका ज्ञान करवाना चाहिए। आज हमारे स्कूल के बच्चों ने गीता ज्ञान का अध्ययन करके जो परीक्षा दी है, उसमें बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए है। इस अवसर पर इस्कॉन संस्था के प्रतिनिधि के रूप में राधा नाम दास एवं संस्था की ओर से सहयोगी सदस्य पवन पुत्र हनुमान दास, अभिमन्यु, अनिरुद्ध दास, देवी दासी ज्योति माता, मोनिका एवं भव्या जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, स्कूल प्राचार्य निधि काद्यान्न मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।