{"_id":"6974dcb2b64a2424b2063f8b","slug":"video-villagers-of-satgama-and-maina-met-the-sit-chief-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर: एसआईटी प्रमुख से मिले सतगामा व मायना के ग्रामीण, बोले-प्रवीण को मिले न्याय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर: एसआईटी प्रमुख से मिले सतगामा व मायना के ग्रामीण, बोले-प्रवीण को मिले न्याय
झज्जर मुठभेड़ मामले में गठित एसआईटी से मिलने के लिए शनिवार को घायल एएसआई प्रवीण के परिजन, मायना गांव के ग्रामीण औ सतगामा खाप के प्रधान लघु सचिवालय पहुंचे।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसआईटी टीम का नेतृत्व कर रही पुलिस आयुक्त ममता सिंह की जांच प्रक्रिया पर भरोसा जताया और निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई की मांग की। मायना गांव के ग्रामीणों ने कहा कि वे कानून और प्रशासन पर विश्वास रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। ग्रामीण महाबीर सिंह ने बताया कि एएसआई प्रवीण की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। इस घटना से न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे गांव को गहरा आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि आरोपी ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच की जानी चाहिए।
वहीं, सतगामा गांव के प्रधान श्रीपाल ने कहा कि इस मामले में कुछ लोग जान-बुझकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं और खाप पंचायत को आगे करके समाज में गलत माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे भाई को गोली लगी है। उसके बावजूद हमें ही न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिजन और ग्रामीण किसी के बहकावे में नहीं आकर केवल न्याय की मांग को लेकर सामने आए हैं। वही, एसटीएफ की टीम भी इस मामले से जुड़े अहम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। तकनीकी साक्ष्य, घटनास्थल से जुड़े तथ्य, आरोपियों की भूमिका और पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि सरकार और एसटीएफ टीम की कार्रवाई से उन्हें जल्द न्याय मिलेगा और कानून-व्यवस्था पर जनता का विश्वास और मजबूत होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।