{"_id":"694d98dcda5ac2ed5c00d1d5","slug":"the-family-of-player-aman-said-that-the-broken-basketball-pole-is-case-property-and-the-police-should-seize-it-bahadurgarh-news-c-17-1-roh1026-783355-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: खिलाड़ी अमन के परिवार ने कहा-केस प्रॉपर्टी है टूटा बास्केटबॉल पोल, जब्त करे पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: खिलाड़ी अमन के परिवार ने कहा-केस प्रॉपर्टी है टूटा बास्केटबॉल पोल, जब्त करे पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 56 : थाना शहर में पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करने पहुंचे मृतक अमन के परिजन। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन के परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर आपत्ति भी जताई है। वीरवार को पिता और अन्य परिवार जन थाना प्रभारी जमील खान से मिले। हादसे का शिकार हुए अमन के पिता सुरेश ने कहा कि शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में लगा बास्केटबॉल पोल तय मानक से कम मोटा है। यही वजह रही कि वह टूट गया। यह केस प्रॉपर्टी है और इसे पुलिस को जब्त कर लेना चाहिए।
वाकया 23 नवंबर का है। लाइन पार इलाके के वत्स कॉलोनी निवासी अमन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। अचानक बॉस्केटबॉल पोल टूटकर 15 वर्षीय अमन के सीने पर गिर गया। घायल अमन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। वहां तीसरे दिन अमन की मौत हो गई।
अमन का परिवार पहले दिन से ही डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। स्टेडियम की जिम्मेदारी को लेकर यहां मौजूद स्कूल प्रशासन और खेल विभाग भी आमने-सामने आ गए थे। मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के निर्देश पर अब इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि घटना के करीब एक माह बाद एफआईआर दर्ज होने से जांच प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
वीरवार को अमन के परिवार ने थाना सिटी प्रभारी जमील खान से मुलाकात की। अमन के पिता सुरेश ने आशंका जताई कि हादसे की वजह बने पोल को बदला जा सकता है। यह तय मानक से कम मोटा है। फिटनेस ठीक होती तो टूटता नहीं। पुलिस को इसे बिना देरी किए कब्जे में ले लेना चाहिए।
12 दिसंबर को परिवार से मिले थे बड़खालसा
12 दिसंबर को ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा समाजसेवी नीरज वत्स के साथ खिलाड़ी के परिवार से मिले थे। अमन के परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा था। इस प्रकरण में एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर कानूनी सहायत उपलब्ध कराई। अब परिजनों ने सीएम नायब सैनी, ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा, कमिश्नर राजश्री, नीरज वत्स और एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर को धन्यवाद कहा है।
Trending Videos
वाकया 23 नवंबर का है। लाइन पार इलाके के वत्स कॉलोनी निवासी अमन स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। अचानक बॉस्केटबॉल पोल टूटकर 15 वर्षीय अमन के सीने पर गिर गया। घायल अमन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से रोहतक पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया। वहां तीसरे दिन अमन की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमन का परिवार पहले दिन से ही डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। स्टेडियम की जिम्मेदारी को लेकर यहां मौजूद स्कूल प्रशासन और खेल विभाग भी आमने-सामने आ गए थे। मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा के निर्देश पर अब इस मामले में थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हालांकि घटना के करीब एक माह बाद एफआईआर दर्ज होने से जांच प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं।
वीरवार को अमन के परिवार ने थाना सिटी प्रभारी जमील खान से मुलाकात की। अमन के पिता सुरेश ने आशंका जताई कि हादसे की वजह बने पोल को बदला जा सकता है। यह तय मानक से कम मोटा है। फिटनेस ठीक होती तो टूटता नहीं। पुलिस को इसे बिना देरी किए कब्जे में ले लेना चाहिए।
12 दिसंबर को परिवार से मिले थे बड़खालसा
12 दिसंबर को ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा समाजसेवी नीरज वत्स के साथ खिलाड़ी के परिवार से मिले थे। अमन के परिवार ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा था। इस प्रकरण में एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर कानूनी सहायत उपलब्ध कराई। अब परिजनों ने सीएम नायब सैनी, ओएसडी वीरेंद्र बड़खालसा, कमिश्नर राजश्री, नीरज वत्स और एडवोकेट विक्रम सिंह छिल्लर को धन्यवाद कहा है।