{"_id":"694d97ad307743e5f40cd982","slug":"the-transporter-was-attacked-allegedly-due-to-discrepancies-in-the-documents-of-the-sold-vehicle-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119776-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बेची गई गाड़ी के दस्तावेजों में कमी का हवाला देकर ट्रांसपोर्टर पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बेची गई गाड़ी के दस्तावेजों में कमी का हवाला देकर ट्रांसपोर्टर पर हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सेक्टर-9ए में बेची गई गाड़ी के दस्तावेजों में कमी का हवाला देकर ट्रांसपोर्टर पर हमला किया गया। उसकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
सोनीपत के निवासी सचिन का कहना है कि चार महीने पहले उन्होंने कैंटर गाड़ी सुधीर को बेची थी। 23 दिसंबर को सुधीर की इंस्टाग्राम पर कॉल आई। उन्होंने कहा, गाड़ी के कागज में कमी है, कल आप बहादुरगढ़ आ जाओ। वह 24 दिसंबर को वह बहादुरगढ़ में सेक्टर-9ए के पार्क के पास पहुंचा। वहां सुधीर कई साथियों संग खड़ा था। उनके हाथ में रॉड व डंडे थे। आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए। इसके बाद 112 पर कॉल की तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
Trending Videos
सोनीपत के निवासी सचिन का कहना है कि चार महीने पहले उन्होंने कैंटर गाड़ी सुधीर को बेची थी। 23 दिसंबर को सुधीर की इंस्टाग्राम पर कॉल आई। उन्होंने कहा, गाड़ी के कागज में कमी है, कल आप बहादुरगढ़ आ जाओ। वह 24 दिसंबर को वह बहादुरगढ़ में सेक्टर-9ए के पार्क के पास पहुंचा। वहां सुधीर कई साथियों संग खड़ा था। उनके हाथ में रॉड व डंडे थे। आते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया। गाड़ी के भी शीशे तोड़ दिए। इसके बाद 112 पर कॉल की तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन