{"_id":"694c2da2d2c8f8743800bd23","slug":"the-minimum-temperature-dropped-to-three-degrees-intensifying-the-biting-cold-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119758-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: न्यूनतम तापमान तीन डिग्री लुढ़ा ठिठुरन बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: न्यूनतम तापमान तीन डिग्री लुढ़ा ठिठुरन बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
-फोटो 51 : बुधवार को तेज धूप खिली तो लोगों ने लिया आनंद। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर में ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया। 24 घंटे में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़ककर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे ठिठुरन और बढ़ गई। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। तेज ठंड हवा और शीतलहर चली।
हालांकि सूर्यदेव भी सुबह के समय आसमान में चमक उठे थे। दिनभर तेज धूप होने के कारण शीतलहर बेअसर रही और लोगों को सूर्यदेव ने राहत पहुंचाई। हवा चलने से प्रदूषण से भी लोगों को काफी राहत मिली। एक्यूआई 300 से नीचे 230 दर्ज किया गया। आसमान भी नीला नजर आया। तेज धूप के कारण पार्कों और स्टेडियम में लोगों की चहल-पहल देखी गई और लोग धूप सेंकते नजर आए।
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई देने लगा है। उत्तर से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया है। हालांकि सुबह के समय सूर्यदेव के दर्शन हुए और सूर्यदेव तेज के साथ आसमान में चमके। शाम को फिर से ठिठुरन महसूस की गई। सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को खासा परेशान होना पड़ा।
बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि शीत लहर में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुंदरम ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Trending Videos
हालांकि सूर्यदेव भी सुबह के समय आसमान में चमक उठे थे। दिनभर तेज धूप होने के कारण शीतलहर बेअसर रही और लोगों को सूर्यदेव ने राहत पहुंचाई। हवा चलने से प्रदूषण से भी लोगों को काफी राहत मिली। एक्यूआई 300 से नीचे 230 दर्ज किया गया। आसमान भी नीला नजर आया। तेज धूप के कारण पार्कों और स्टेडियम में लोगों की चहल-पहल देखी गई और लोग धूप सेंकते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ दिखाई देने लगा है। उत्तर से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड की तीव्रता को और बढ़ा दिया है। हालांकि सुबह के समय सूर्यदेव के दर्शन हुए और सूर्यदेव तेज के साथ आसमान में चमके। शाम को फिर से ठिठुरन महसूस की गई। सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही कम रही, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को खासा परेशान होना पड़ा।
बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है, क्योंकि शीत लहर में सर्दी, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा अधिक रहता है। नागरिक अस्पताल के फिजिशियन डॉ. सुंदरम ने लोगों को ठंड से बचाव की सलाह दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की गई है। अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।