{"_id":"697d12ec66f4c306fc00d032","slug":"the-social-worker-said-officials-should-get-off-their-two-wheelers-and-see-the-reality-of-the-roads-for-themselves-bahadurgarh-news-c-17-rtk1054-803097-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: समाजसेविका ने कहा-दोपहिया पर खुद उतरें अफसर, दिखेगी सड़क की सच्चाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: समाजसेविका ने कहा-दोपहिया पर खुद उतरें अफसर, दिखेगी सड़क की सच्चाई
विज्ञापन
फोटो-52: बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर पर बने गड्ढे। स्त्रोत सोशल मीडिया
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर में सड़कों पर गहरे गड्ढों को लेकर समाजसेविका कौशल सैनी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की कार्यप्रणाली पर कड़े सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी स्वयं दोपहिया वाहनों से सड़कों पर सफर करें तो उन्हें जमीनी हकीकत का सही अंदाजा हो जाएगा।
आगे कहा कि सड़क मरम्मत के नाम पर विभाग की ओर से केवल खानापूर्ति की जा रही है। गड्ढों को स्थायी रूप से भरने के बजाय अस्थायी पैचवर्क कर फाइल बंद कर दी जाती हैं जिससे कुछ दिनों में सड़क फिर टूट जाती है।
प्रदेश सरकार की ओर से सड़कों की मरम्मत के लिए पर्याप्त बजट और समय-सीमा निर्धारित की गई थी, इसके बावजूद गुणवत्ता से समझौता किया गया।
खराब सड़कों में मेन नजफगढ़ रोड बालौर मोड़ से पुरानी कमेटी तक, शिव चौक से पुराना बस स्टैंड, मेन बाजार में स्टर्डिंग स्वीट्स से किला मोहल्ला, नजफगढ़ रोड पुरानी चुंगी से झज्जर रोड तक, रेलवे रोड व नाहरा-नाहरी रोड शामिल हैं।
कहा कि इन सड़कों पर घूमकर देखा तो 100 से ज्यादा गड्ढे मिले और यहां पर पैचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इसके अलावा झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क के बीच मैनहोल के ढक्कन का सड़क लेवल पर न होना भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बना हुआ है।
वर्जन
शहर के वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर गड्ढे बने हुए हैं। इन्हें भरने के लिए सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसकी शिकायत भी संबंधित विभाग को की गई है।
-जसबीर सैनी, पूर्व पार्षद।
शहर के नजफगढ़ रोड पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। पिछले दिनों ही हमने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस रोड का एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द ही इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा।
-रमेश राठी, समाज सेवी
शहर में सड़कों के गड्ढे भरे में सिर्फ खानापूर्ति होती है। गड्ढे फिर से हो रहे हैं। इन गड्ढों को ठीक ढंग से भरा जाए तो लोगों को सुविधा हो, मगर संबंधित विभाग के अधिकारी इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर की सड़कों में असंख्या गड्ढ़े हैं।
-राजकुमार अरोड़ा, सेक्टर दो, बहादुरगढ़।
वर्जन
शहर से गुजरने वाली अधिकांश सड़कों को बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इन सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। रही बात गड्ढों को भरने की तो यह प्रक्रिया समय-समय पर की जाती है। -अनिल रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बहादुरगढ़।
Trending Videos
आगे कहा कि सड़क मरम्मत के नाम पर विभाग की ओर से केवल खानापूर्ति की जा रही है। गड्ढों को स्थायी रूप से भरने के बजाय अस्थायी पैचवर्क कर फाइल बंद कर दी जाती हैं जिससे कुछ दिनों में सड़क फिर टूट जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश सरकार की ओर से सड़कों की मरम्मत के लिए पर्याप्त बजट और समय-सीमा निर्धारित की गई थी, इसके बावजूद गुणवत्ता से समझौता किया गया।
खराब सड़कों में मेन नजफगढ़ रोड बालौर मोड़ से पुरानी कमेटी तक, शिव चौक से पुराना बस स्टैंड, मेन बाजार में स्टर्डिंग स्वीट्स से किला मोहल्ला, नजफगढ़ रोड पुरानी चुंगी से झज्जर रोड तक, रेलवे रोड व नाहरा-नाहरी रोड शामिल हैं।
कहा कि इन सड़कों पर घूमकर देखा तो 100 से ज्यादा गड्ढे मिले और यहां पर पैचवर्क के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। इसके अलावा झज्जर रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क के बीच मैनहोल के ढक्कन का सड़क लेवल पर न होना भी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बना हुआ है।
वर्जन
शहर के वेस्ट जुआं ड्रेन रोड पर गड्ढे बने हुए हैं। इन्हें भरने के लिए सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसकी शिकायत भी संबंधित विभाग को की गई है।
-जसबीर सैनी, पूर्व पार्षद।
शहर के नजफगढ़ रोड पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। पिछले दिनों ही हमने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को ज्ञापन दिया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस रोड का एस्टीमेट बनाया गया है। जल्द ही इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा।
-रमेश राठी, समाज सेवी
शहर में सड़कों के गड्ढे भरे में सिर्फ खानापूर्ति होती है। गड्ढे फिर से हो रहे हैं। इन गड्ढों को ठीक ढंग से भरा जाए तो लोगों को सुविधा हो, मगर संबंधित विभाग के अधिकारी इस दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बहादुरगढ़ शहर की सड़कों में असंख्या गड्ढ़े हैं।
-राजकुमार अरोड़ा, सेक्टर दो, बहादुरगढ़।
वर्जन
शहर से गुजरने वाली अधिकांश सड़कों को बनाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इन सड़कों का सुधारीकरण किया जाएगा। रही बात गड्ढों को भरने की तो यह प्रक्रिया समय-समय पर की जाती है। -अनिल रोहिल्ला, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बहादुरगढ़।

फोटो-52: बहादुरगढ़ के नजफगढ़ रोड पर पर बने गड्ढे। स्त्रोत सोशल मीडिया
