{"_id":"697d13a49abcec4150075cc7","slug":"the-worker-was-assaulted-and-his-mobile-phone-and-cash-were-stolen-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120731-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: श्रमिक के साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: श्रमिक के साथ मारपीट कर मोबाइल और नकदी छीनी
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र (एमआईई) में एक श्रमिक के साथ मारपीट कर लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने तीन अज्ञात युवकों पर जबरन गाड़ी में डालकर मारपीट करने, मोबाइल व नकदी लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई गांव घिचरई निवासी सुनील के साथ हुई है। वह परिवार समेत टीकरी कलां दिल्ली में रहते हैं और बहादुरगढ़ स्थित एमआईई क्षेत्र की एक कंपनी में काम करते हैं। आरोपियों ने मोबाइल फोन और 6 हजार रुपये लूट लिए। संवाद
-- -- -- -- -- -- -- -- --
छोटूराम नगर में मिले शव नहीं हुई पहचान
बहादुरगढ़। तीन दिन पहले छोटूराम नगर में मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाइनपार थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए मोक्ष सेवा समिति को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल घटना को इत्तेफाक मानकर कार्रवाई की है। 27 जनवरी को छोटूराम नगर में एक युवक का शव मिला था। जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि युवक की मौत किन कारणों के चलते हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
Trending Videos
छोटूराम नगर में मिले शव नहीं हुई पहचान
बहादुरगढ़। तीन दिन पहले छोटूराम नगर में मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है। लाइनपार थाना पुलिस ने शुक्रवार को शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर दाहसंस्कार के लिए मोक्ष सेवा समिति को सौंप दिया है। पुलिस ने इस संबंध में फिलहाल घटना को इत्तेफाक मानकर कार्रवाई की है। 27 जनवरी को छोटूराम नगर में एक युवक का शव मिला था। जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि युवक की मौत किन कारणों के चलते हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
