{"_id":"697d04f56e2cc0eecf033d62","slug":"water-dispute-in-dujana-villagers-said-i-have-brought-the-gita-and-the-officer-took-an-oath-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-131149-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: दुजाना में पानी विवाद, ग्रामीण बोले-गीता लाया हूं, अधिकारी ने खाई कसम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: दुजाना में पानी विवाद, ग्रामीण बोले-गीता लाया हूं, अधिकारी ने खाई कसम
विज्ञापन
30jjrp23- संवाद भवन में लोगों की शिकायत सुनते कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा। स्रोत-प्रचार विभाग
विज्ञापन
झज्जर। संवाद भवन में शुक्रवार को जिला लोक संपर्क और परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने जन समस्याएं सुनी। कुल 12 शिकायतें प्रस्तुत की गई जिनमें से 10 समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
बैठक में वाटर सप्लाई में खारा पाने आने की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण गीता लेकर आए थे। इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। दुजाना गांव के नरेश व अन्य ग्रामीण का आरोप था कि पानी पीने लायक तो दूर नहाने लायक नहीं है। ग्रामीणों को एलर्जी तक हो गई है।
आरोप लगाया कि नहर आई हुई है, इसके बावजूद ट्यूबवेल का गंदा पानी दिया जा रहा है। एक्सईएन ने कहा कि पिछले पांच दिन से नहर का पानी चल रहा है। अब भी तीन फीट पानी है। नरेश ने कहा कि मैं गीता लाया हूं, कसम खाओ कि पानी चल रहा है। अधिकारी ने भी गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि पानी चल रहा है।
इस पर दोनों पक्षों को शांत कराते हुए कृषि मंत्री ने निगरानी कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कमेटी को बैठक के बाद निरीक्षण करने को भी कहा।
सेहलंगा के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट आवंटित करने की मांग की जिस पर बीडीपीओ ने 10 दिन में मामला निपटाने की बात कही। पहाड़ीपुर निवासी कृष्ण ने गंदे पानी की निकासी की मांग की जिस पर कृषि मंत्री ने बीडीपीओ को कच्चा नाला बनाकर पानी निकासी के निर्देश दिए।
नौगांवा निवासी मोनू ने अपनी गाड़ी फाइनेंसरों के दूसरे को बेचने की शिकायत रखी। मोनू की पत्नी ने मांग की कि गाड़ी की किस्त वह नहीं भर सकते। फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी अपने पास रखी ली और आगे बेच दी। अब तक गाड़ी उनके नाम है जिस कारण उनका राशन कार्ड कट गया है।
इस पर आरटीए ने बताया कि इस मामले में कंपनी ने समय मांग है। उनको दोबारा बुलाया गया है। बैठक के बाद मंत्री गांव गिजाड़ौद पहुंचे और शहीद मोहित को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री बोले-एक सप्ताह में पानी दो, नहीं तो होगी कार्रवाई
माडल टाउन निवासी वजीर सिंह ने घर तक पानी की सप्लाई न पहुंचने की शिकायत दी। कहा कि पांच अगस्त 2025 को सीएम विंडो पर दी शिकायत अभी तक लंबित है। डीसी को शिकायत दी तो उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट मांगी थी। चार माह के बाद भी पानी नहीं मिल सका है। इस पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वह लाइन डालने को तैयार हैं लेकिन शिकायतकर्ता दूसरे लोगों के रैंप तोड़ने की बात करते हैं। वह लाइन डालने लगे थे लेकिन नहीं डालने दी गई। कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में पानी की लाइन डाली जाए। ऐसा नहीं होता है तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता पर ही जान-बुझकर रैंप तुड़वाने के आरोप लगाए जिसे शिकायतकर्ता ने गलत बताया।
एडीसी बोले, सर मुझे जांच से अलग करें
सिलानी निवासी प्रदीप ने इंतकाल के मामले में शिकायत रखी जिसकी जांच एडीसी कर रहे हैं। एडीसी ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए वह जांच में कुछ नहीं कर सकते। एडीए से राय लेने को कह गया था। एडीए ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट में केस लंबित होने के चलते वह फैसला नहीं कर सकते। एडीसी ने मांग रखी कि इस जांच से उनको अलग किया जाए क्योंकि उनको बाई नेम पार्टी बनाया गया है और वह हाईकोर्ट में इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। उन्होंने एसीपी चंडीगढ़ को मामला देने की बात कही जिस पर कृषि मंत्री ने मामला एसीपी को देने के निर्देश दिए।
सुप्रीम कोर्ट ने जो काम किया उसकी सब तारीफ कर रहे : कृषि मंत्री
यूजीसी कानून पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई रोक लेकर पूछे गए सवाल पर बोले कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि उसमें आपस में मतभेद तो था और सुप्रीम कोर्ट सारी चीजों की निगरानी करता हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जो काम किया उसकी सब तारीफ कर रहे हैं। इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला के भाजपा में गधे को भी डॉक्टर बनाया जा सकता है, शर्त है वो आरएसएस का होना चाहिए इस बयान कृषि मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वो अच्छे परिवार से हैं और उनका नाम भी अच्छा है लेकिन उन्हें बातें भी अच्छी करनी चाहिए।
बैठक में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह, डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एडीसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ अभिनव सिवाच आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में वाटर सप्लाई में खारा पाने आने की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण गीता लेकर आए थे। इस दौरान जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। दुजाना गांव के नरेश व अन्य ग्रामीण का आरोप था कि पानी पीने लायक तो दूर नहाने लायक नहीं है। ग्रामीणों को एलर्जी तक हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि नहर आई हुई है, इसके बावजूद ट्यूबवेल का गंदा पानी दिया जा रहा है। एक्सईएन ने कहा कि पिछले पांच दिन से नहर का पानी चल रहा है। अब भी तीन फीट पानी है। नरेश ने कहा कि मैं गीता लाया हूं, कसम खाओ कि पानी चल रहा है। अधिकारी ने भी गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि पानी चल रहा है।
इस पर दोनों पक्षों को शांत कराते हुए कृषि मंत्री ने निगरानी कमेटी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कमेटी को बैठक के बाद निरीक्षण करने को भी कहा।
सेहलंगा के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत प्लॉट आवंटित करने की मांग की जिस पर बीडीपीओ ने 10 दिन में मामला निपटाने की बात कही। पहाड़ीपुर निवासी कृष्ण ने गंदे पानी की निकासी की मांग की जिस पर कृषि मंत्री ने बीडीपीओ को कच्चा नाला बनाकर पानी निकासी के निर्देश दिए।
नौगांवा निवासी मोनू ने अपनी गाड़ी फाइनेंसरों के दूसरे को बेचने की शिकायत रखी। मोनू की पत्नी ने मांग की कि गाड़ी की किस्त वह नहीं भर सकते। फाइनेंस कंपनी ने गाड़ी अपने पास रखी ली और आगे बेच दी। अब तक गाड़ी उनके नाम है जिस कारण उनका राशन कार्ड कट गया है।
इस पर आरटीए ने बताया कि इस मामले में कंपनी ने समय मांग है। उनको दोबारा बुलाया गया है। बैठक के बाद मंत्री गांव गिजाड़ौद पहुंचे और शहीद मोहित को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री बोले-एक सप्ताह में पानी दो, नहीं तो होगी कार्रवाई
माडल टाउन निवासी वजीर सिंह ने घर तक पानी की सप्लाई न पहुंचने की शिकायत दी। कहा कि पांच अगस्त 2025 को सीएम विंडो पर दी शिकायत अभी तक लंबित है। डीसी को शिकायत दी तो उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट मांगी थी। चार माह के बाद भी पानी नहीं मिल सका है। इस पर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वह लाइन डालने को तैयार हैं लेकिन शिकायतकर्ता दूसरे लोगों के रैंप तोड़ने की बात करते हैं। वह लाइन डालने लगे थे लेकिन नहीं डालने दी गई। कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में पानी की लाइन डाली जाए। ऐसा नहीं होता है तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान शिकायतकर्ता के पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता पर ही जान-बुझकर रैंप तुड़वाने के आरोप लगाए जिसे शिकायतकर्ता ने गलत बताया।
एडीसी बोले, सर मुझे जांच से अलग करें
सिलानी निवासी प्रदीप ने इंतकाल के मामले में शिकायत रखी जिसकी जांच एडीसी कर रहे हैं। एडीसी ने कहा कि मामला कोर्ट में चल रहा है इसलिए वह जांच में कुछ नहीं कर सकते। एडीए से राय लेने को कह गया था। एडीए ने स्पष्ट किया है कि कोर्ट में केस लंबित होने के चलते वह फैसला नहीं कर सकते। एडीसी ने मांग रखी कि इस जांच से उनको अलग किया जाए क्योंकि उनको बाई नेम पार्टी बनाया गया है और वह हाईकोर्ट में इसका जवाब नहीं दे पाएंगे। उन्होंने एसीपी चंडीगढ़ को मामला देने की बात कही जिस पर कृषि मंत्री ने मामला एसीपी को देने के निर्देश दिए।
सुप्रीम कोर्ट ने जो काम किया उसकी सब तारीफ कर रहे : कृषि मंत्री
यूजीसी कानून पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई रोक लेकर पूछे गए सवाल पर बोले कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि उसमें आपस में मतभेद तो था और सुप्रीम कोर्ट सारी चीजों की निगरानी करता हैं। सुप्रीम कोर्ट ने जो काम किया उसकी सब तारीफ कर रहे हैं। इनेलो विधायक अर्जुन चौटाला के भाजपा में गधे को भी डॉक्टर बनाया जा सकता है, शर्त है वो आरएसएस का होना चाहिए इस बयान कृषि मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि वो अच्छे परिवार से हैं और उनका नाम भी अच्छा है लेकिन उन्हें बातें भी अच्छी करनी चाहिए।
बैठक में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, पुलिस आयुक्त डॉ. राजश्री सिंह, डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एडीसी जगनिवास, एसडीएम बहादुरगढ़ अभिनव सिवाच आदि मौजूद रहे।
