{"_id":"690bad501e81d4fe2f01461e","slug":"71-players-participated-in-the-district-level-basketball-trials-jind-news-c-199-1-jnd1010-143406-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल में 71 खिलाड़ियों ने लिया भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: जिलास्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल में 71 खिलाड़ियों ने लिया भाग
विज्ञापन
05जेएनडी08 : अर्जुन स्टेडियम में गोल का प्रयास करते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
जींद। अर्जुन स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बास्केटबॉल ट्रायल में जिलेभर से 35 लड़कियों और 36 लड़कों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो 11 से 13 नवंबर तक पंचकूला में आयोजित की जाएगी।
ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने पासिंग, ड्रिब्लिंग, शॉटिंग और टीम वर्क के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कोच अनिल आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन उनकी तकनीकी दक्षता, फिटनेस, अनुशासन और कोर्ट पर नियंत्रण के आधार पर किया गया।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर हर साल इस तरह के ट्रायल्स आयोजित किए जाते हैं ताकि खेल प्रतिभाओं को सही मंच मिल सके और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें।
खिलाड़ियों में पंचकूला में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि यह मौका उनके लिए खुद को साबित करने और राज्यस्तर पर जींद जिले का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर है।
जिला पंचकूला में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और बास्केटबॉल समेत कई खेलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
एथलेटिक वर्ग में लड़कों और लड़कियों के लिए 100 मीटर से लेकर 10,000 मीटर दौड़, हर्डल रेस, स्टीपलचेज, हाई जंप, पोल वॉल्ट, लांग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, 4 गुणा 100 और 4 गुणा 400 मीटर रिले जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। लड़कों के लिए डेकाथलॉन और लड़कियों के लिए हेप्थलॉन इवेंट दो दिनों तक चलेंगे। इसके अलावा 3000 और 5000 मीटर रेस वॉक भी शामिल हैं।
वर्जन
पंचकूला में होने वाली खेल प्रतियोगिता में जिले से 35 लड़की और 36 लड़कों ने हिस्सा लिया है।खेल विभाग द्वारा लिस्ट बनाकर आगे भेज दी जाएगी।-रामपाल हुड्डा, जिला खेल व युवा कार्यक्रम अधिकारी, जींद
Trending Videos
ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों ने पासिंग, ड्रिब्लिंग, शॉटिंग और टीम वर्क के जरिए अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कोच अनिल आर्य ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन उनकी तकनीकी दक्षता, फिटनेस, अनुशासन और कोर्ट पर नियंत्रण के आधार पर किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर हर साल इस तरह के ट्रायल्स आयोजित किए जाते हैं ताकि खेल प्रतिभाओं को सही मंच मिल सके और वे राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें।
खिलाड़ियों में पंचकूला में होने वाली प्रतियोगिता को लेकर उत्साह है। उन्होंने कहा कि यह मौका उनके लिए खुद को साबित करने और राज्यस्तर पर जींद जिले का नाम रोशन करने का सुनहरा अवसर है।
जिला पंचकूला में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स और बास्केटबॉल समेत कई खेलों में खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
एथलेटिक वर्ग में लड़कों और लड़कियों के लिए 100 मीटर से लेकर 10,000 मीटर दौड़, हर्डल रेस, स्टीपलचेज, हाई जंप, पोल वॉल्ट, लांग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जेवलिन थ्रो, 4 गुणा 100 और 4 गुणा 400 मीटर रिले जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। लड़कों के लिए डेकाथलॉन और लड़कियों के लिए हेप्थलॉन इवेंट दो दिनों तक चलेंगे। इसके अलावा 3000 और 5000 मीटर रेस वॉक भी शामिल हैं।
वर्जन
पंचकूला में होने वाली खेल प्रतियोगिता में जिले से 35 लड़की और 36 लड़कों ने हिस्सा लिया है।खेल विभाग द्वारा लिस्ट बनाकर आगे भेज दी जाएगी।-रामपाल हुड्डा, जिला खेल व युवा कार्यक्रम अधिकारी, जींद