सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   A huge crowd gathered in the grand palanquin procession

Jind News: भव्य पालकी यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद Updated Thu, 06 Nov 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
A huge crowd gathered in the grand palanquin procession
06जेएनडी35: गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे चलते गुरु के पंच प्यारे। संवाद।
विज्ञापन
नरवाना। गुरु नानक देव का 556वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सिंह सभा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से बड़े गुरुद्वारे साहिब ढाणी में आयोजित इस उत्सव में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। गुरुद्वारे परिसर से एक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।
Trending Videos

इसमें गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को सजाया गया था। नगर कीर्तन शोभायात्रा बड़े उत्साह के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पंजाबी चौक पर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान संगत ने जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे लगाते हुए शहर में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना दिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

पूरे गुरुद्वारा परिसर में भक्ति, भजन और सेवा का माहौल छाया रहा। सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ग्रंथियों द्वारा शब्द कीर्तन और गुरु की अरदास के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब के आगे हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए लंगर प्रसाद की व्यवस्था की गई। इसमें शहर और आसपास के गांवों से पहुंचे भक्तों ने भाग लिया।
गुरुद्वारा में गुरु कर माथा टेकने आए बीजेपी युवा नेता करण प्रताप सिंह को भी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर एसडीओ जसपाल, मैनेजर अंग्रेज सिंह, करनजीत कौर, रामचंद्र जैन, अर्शप्रीत, गोरा, गगन, रिंकू, संदीप, सुभाष, तिलक सचदेवा और दर्शन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

06जेएनडी35: गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे चलते गुरु के पंच प्यारे।  संवाद।

06जेएनडी35: गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी के आगे चलते गुरु के पंच प्यारे। संवाद।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed