{"_id":"690bad8525bd3d938701ac6f","slug":"case-filed-against-farmer-for-burning-stubble-jind-news-c-199-1-sroh1006-143405-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: पराली जलाने पर किसान के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: पराली जलाने पर किसान के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 06 Nov 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
05जेएनडी07-ढाठरथ गांव के खेतों में धान के खेतों में लगाई गई आग। स्रोत विभाग
विज्ञापन
जींद। पिल्लूखेड़ थाना क्षेत्र के गांव ढाठरथ में पराली जलाने के मामले में एक किसान पर केस दर्ज किया गया है। वहीं, पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगा है।
31 अक्तूबर को कृषि विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि ढाठरथ गांव के खेतों में धान के अवशेष जलाए जा रहे हैं। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि ढाठरथ गांव निवासी राधेश्याम के खेतों में धान के अवशेष जलाए जा रहे हैं।
इस पर टीम ने जांच की तो दो कनाल में धान के अवशेषों में आग लगी हुई थी। विभाग की टीम ने किसान राधेश्याम पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
31 अक्तूबर को कृषि विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि ढाठरथ गांव के खेतों में धान के अवशेष जलाए जा रहे हैं। इस पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि ढाठरथ गांव निवासी राधेश्याम के खेतों में धान के अवशेष जलाए जा रहे हैं।
इस पर टीम ने जांच की तो दो कनाल में धान के अवशेषों में आग लगी हुई थी। विभाग की टीम ने किसान राधेश्याम पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन