{"_id":"69711da1b644966d6d01bd34","slug":"a-fight-broke-out-between-two-groups-due-to-an-old-rivalry-an-fir-has-been-registered-against-17-people-jind-news-c-199-1-sroh1006-147319-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में झगड़ा, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में झगड़ा, 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। अलेवा क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया और दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
अलेवा निवासी नीलम ने पुलिस एफआईआर में बताया कि एक साल पहले उनके घर में चोरी हो गई थी। इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी। चोरी का शक ऋषिपाल पर था। इसको लेकर ऋषिपाल उनसे रंजिश रखता था। ऋषिपाल और देवीराम कई बार जान से मरने की धमकी दे चुके थे।
18 जनवरी की रात ऋषिपाल कार लेकर आया और उनके घर के सामने तेज आवाज में गाने बजाकर गाली-गलौज करने लगा। उनके पति ने विरोध किया तो ऋषिपाल गाड़ी से डंडा निकाल लाया। झगड़े का शोर सुनकर उनके परिवार के सदस्य बचाने के लिए आए तो उन पर रमेश, विजय, दर्शना, देवीराम, राहुल, सतीश, कप्तान ने हमला कर दिया। इस हमले में मोहन, शमशेर, मनोज, नीलम, लक्ष्मी, सत्यनारायण, सुनील और रविंद्र को चोटें आईं।
पुलिस ने ऋषिपाल, सोहनलाल, दर्शन, चांदी, किताबो, श्रीभगवान, रमेश, राहुल, सतीश, कप्तान, केला, मुग्गी, देवी राम, साहिल, हरिदास, लक्ष्मी और मोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
Trending Videos
अलेवा निवासी नीलम ने पुलिस एफआईआर में बताया कि एक साल पहले उनके घर में चोरी हो गई थी। इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई थी। चोरी का शक ऋषिपाल पर था। इसको लेकर ऋषिपाल उनसे रंजिश रखता था। ऋषिपाल और देवीराम कई बार जान से मरने की धमकी दे चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
18 जनवरी की रात ऋषिपाल कार लेकर आया और उनके घर के सामने तेज आवाज में गाने बजाकर गाली-गलौज करने लगा। उनके पति ने विरोध किया तो ऋषिपाल गाड़ी से डंडा निकाल लाया। झगड़े का शोर सुनकर उनके परिवार के सदस्य बचाने के लिए आए तो उन पर रमेश, विजय, दर्शना, देवीराम, राहुल, सतीश, कप्तान ने हमला कर दिया। इस हमले में मोहन, शमशेर, मनोज, नीलम, लक्ष्मी, सत्यनारायण, सुनील और रविंद्र को चोटें आईं।
पुलिस ने ऋषिपाल, सोहनलाल, दर्शन, चांदी, किताबो, श्रीभगवान, रमेश, राहुल, सतीश, कप्तान, केला, मुग्गी, देवी राम, साहिल, हरिदास, लक्ष्मी और मोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद