{"_id":"69711d5343f34cff08082a6d","slug":"students-presented-dance-and-drama-performances-at-the-inter-zonal-youth-festival-jind-news-c-199-1-jnd1010-147329-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों ने नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी
विज्ञापन
21जेएनडी19: जोनल यूथ फेस्टिवल में सांस्कृतिक नृत्य करती कलाकार। संवाद
विज्ञापन
जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का बुधवार को शुभारंभ हुआ। महोत्सव में संस्कृति, शिक्षा और युवा ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला। विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला और वाद-विवाद की प्रस्तुति देकर परिसर को उमंग से भर दिया।
निदेशालय के निदेशक डॉ. अनिल ने बताया कि महोत्सव में 11 महाविद्यालयों के 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय में 6 मंच स्थापित किए गए हैं जहां 43 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. राम पाल सैनी ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करने का कार्य करती हैं। विश्वविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों से समृद्ध करना है।
प्रो. सैनी ने कहा कि रंग महोत्सव विद्यार्थियों की सृजनात्मक ऊर्जा को व्यक्त करने का सशक्त मंच है जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने इस आयोजन को स्वर्ण जयंती वर्ष की पहचान बनाने के लिए अनुशासन और गुणवत्ता के साथ आयोजित करने का आग्रह किया।
कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि ऐसे आयोजन शैक्षणिक वातावरण को सजीव बनाते हैं। यह महोत्सव युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है।
Trending Videos
निदेशालय के निदेशक डॉ. अनिल ने बताया कि महोत्सव में 11 महाविद्यालयों के 300 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। महोत्सव के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय में 6 मंच स्थापित किए गए हैं जहां 43 विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. राम पाल सैनी ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियां विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें आत्म-अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करने का कार्य करती हैं। विश्वविद्यालय का लक्ष्य विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों से समृद्ध करना है।
प्रो. सैनी ने कहा कि रंग महोत्सव विद्यार्थियों की सृजनात्मक ऊर्जा को व्यक्त करने का सशक्त मंच है जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने इस आयोजन को स्वर्ण जयंती वर्ष की पहचान बनाने के लिए अनुशासन और गुणवत्ता के साथ आयोजित करने का आग्रह किया।
कुलसचिव डॉ. राजेश बंसल ने कहा कि ऐसे आयोजन शैक्षणिक वातावरण को सजीव बनाते हैं। यह महोत्सव युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है।

21जेएनडी19: जोनल यूथ फेस्टिवल में सांस्कृतिक नृत्य करती कलाकार। संवाद