{"_id":"697e4adaaaec5b8186078e79","slug":"a-grand-worship-ceremony-was-performed-for-15000-girls-jind-news-c-199-1-jnd1010-147808-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 15 हजार कन्याओं का किया भव्य महापूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 15 हजार कन्याओं का किया भव्य महापूजन
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:02 AM IST
विज्ञापन
31जेएनडी24:कन्याओं को प्रसाद कराते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा संवाद
विज्ञापन
जींद। जयंती देवी मंदिर सिद्ध पीठ में शनिवार को 15 हजार कन्याओं का भव्य महापूजन किया गया। इसके लिए जिले के 130 स्कूलों से कन्याओं को बुलाया गया था। पूजन के बाद कन्याओं को दक्षिणा और प्रसाद दिया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। भाजपा की सरकार ने बेटी और मातृशक्ति को हमेशा मान सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने नमो शक्ति रथ शुरू किया है और इसकी गाड़ी जींद भी भेजी जाएगी।
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में समरसता और लोगों में धार्मिक भावना संचार करने का काम करते हैं। मां जयंती देवी की भक्ति समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राज्यसभा सांसद ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपये की घोषणा की।
बेटियों की महत्ता और शक्ति को देखकर देश में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। वहीं सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि वजीर गांगोली ने मंदिर परिसर में 15 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर नप चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, वजीर गांगोली, स्वामी दयानंद सरस्वती, चंद्रानंद महाराज मौजूद रहे।
Trending Videos
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सनातन धर्म में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। भाजपा की सरकार ने बेटी और मातृशक्ति को हमेशा मान सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने नमो शक्ति रथ शुरू किया है और इसकी गाड़ी जींद भी भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में समरसता और लोगों में धार्मिक भावना संचार करने का काम करते हैं। मां जयंती देवी की भक्ति समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है। राज्यसभा सांसद ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए 11 लाख रुपये की घोषणा की।
बेटियों की महत्ता और शक्ति को देखकर देश में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। वहीं सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के प्रतिनिधि वजीर गांगोली ने मंदिर परिसर में 15 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर नप चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा, वजीर गांगोली, स्वामी दयानंद सरस्वती, चंद्रानंद महाराज मौजूद रहे।

31जेएनडी24:कन्याओं को प्रसाद कराते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा संवाद
