{"_id":"697e4ed6f9cd0c665300f824","slug":"a-pipeline-leak-in-naguran-caused-cracks-in-a-house-jind-news-c-199-1-jnd1010-147812-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: नगूरां में पाइपलाइन लीक, आई मकान में दरारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: नगूरां में पाइपलाइन लीक, आई मकान में दरारें
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
31जेएनडी27: नगूरां गांव में मकान में आई दरारें दिखाती महिला धनपती। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
अलेवा। नगूरां की एक महिला ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग की अनदेखी के चलते बिछाई गई पाइपलाइन में लीकेज आई। इससे उसके मकान में दरारें आ गईं हैं।
महिला धनपती ने बताया कि जलापूर्ति विभाग ने उसके मकान के साथ लगती गली में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई हुई है। लीकेज के कारण उसके मकान में दरारें आ गई हैं। मोटी-मोटी दरारें छत से लेकर फर्श तक पहुंच गई हैं।
इससे मकान गिरने का खतरा हो रहा है। इस संबंध में वह अनेक बार संबंधित विभाग के कर्मचारियोंं को सूचित कर चुकी है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
वहीं इस मामले में जलापूर्ति विभाग के जेई सन्नी रोहिला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसी समस्या तो है तो कर्मचारियों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
Trending Videos
महिला धनपती ने बताया कि जलापूर्ति विभाग ने उसके मकान के साथ लगती गली में पीने के पानी के लिए पाइप लाइन बिछाई हुई है। लीकेज के कारण उसके मकान में दरारें आ गई हैं। मोटी-मोटी दरारें छत से लेकर फर्श तक पहुंच गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे मकान गिरने का खतरा हो रहा है। इस संबंध में वह अनेक बार संबंधित विभाग के कर्मचारियोंं को सूचित कर चुकी है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।
वहीं इस मामले में जलापूर्ति विभाग के जेई सन्नी रोहिला ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसी समस्या तो है तो कर्मचारियों से बात कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
