{"_id":"693b2bcea80d07220a0e96a4","slug":"a-young-man-had-come-to-the-civil-hospital-to-get-his-father-treated-for-a-fight-in-jinds-rupgarh-village-jind-news-c-199-1-sroh1006-145283-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: दबंगई...गांव में पिता को पीटा, अस्पताल में बेटे को किया अधमरा, तमाशबीन बनी रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: दबंगई...गांव में पिता को पीटा, अस्पताल में बेटे को किया अधमरा, तमाशबीन बनी रही पुलिस
विज्ञापन
11जेएनडी33-युवक पर हमले के दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। रूपगढ़ गांव में मंदिर की चहारदीवारी को लेकर हुए झगड़े के बाद दबंग किस्म के लोगों ने गांव से लेकर अस्पताल तक जमकर अराजकता फैलाई। गांव में मंदिर कमेटी सदस्य बलराज को बुरी तरह पीटा। जब बेटा बलराज को लेकर नागरिक अस्पताल आया तो दो कारों में 10-12 लोग यहां भी आ धमके। अस्पताल गेट पर मिलते ही सुमित को लाठी-डंडों से पीटा। हस दौरान पास में खड़े पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।
मारपीट में घायल सुमित को आसपास मौजूद लोग अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। इस दौरान अस्पताल में बिजली गुल थी। घायल सुमित का मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में घायल सुमित को देखकर एक नर्स बेहोश हो गई। अस्पताल स्टाफ ने नर्स को उठाकर बेड पर लिटाया।
पुलिस के मुताबिक, रूपगढ़ गांव में मंदिर की चहारदीवारी निकाली जा रही है। गांव के बलराज मंदिर कमेटी में सदस्य हैं। वीरवार को चहारदीवारी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने बलराज पर हमला कर दिया। बलराज के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। घायल पिता को लेकर सुमित नागरिक अस्पताल आया था।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी, शोर सुन भागे हमलावर
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सुमित पानी की बोतल लेने अस्पताल से बाहर निकला था। तभी दो कारों से आए 10-12 लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर कारों में सवार होकर भाग निकले।
हमले के समय धूप सेंकते रहे पुलिसकर्मी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नागरिक अस्पताल में जब हमलावरों ने सुमित पर हमला किया तब वहां पुलिसकर्मी धूप सेंक रहे थे। हैरत की बात है कि उन्होंने बचाव का कोई प्रयास नहीं किया। वह अपनी जगह से नहीं भी हिले। लोगों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी गंभीरता दिखाते तो एक-दो हमलावर को काबू किया जा सकता था।
-इस मामले में उनके पास शिकायत आई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेगी। -पूजा, प्रभारी, सिविल लाइन थाना जींद।
Trending Videos
जींद। रूपगढ़ गांव में मंदिर की चहारदीवारी को लेकर हुए झगड़े के बाद दबंग किस्म के लोगों ने गांव से लेकर अस्पताल तक जमकर अराजकता फैलाई। गांव में मंदिर कमेटी सदस्य बलराज को बुरी तरह पीटा। जब बेटा बलराज को लेकर नागरिक अस्पताल आया तो दो कारों में 10-12 लोग यहां भी आ धमके। अस्पताल गेट पर मिलते ही सुमित को लाठी-डंडों से पीटा। हस दौरान पास में खड़े पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे।
मारपीट में घायल सुमित को आसपास मौजूद लोग अस्पताल की इमरजेंसी में ले गए। इस दौरान अस्पताल में बिजली गुल थी। घायल सुमित का मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज करना पड़ा। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में घायल सुमित को देखकर एक नर्स बेहोश हो गई। अस्पताल स्टाफ ने नर्स को उठाकर बेड पर लिटाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक, रूपगढ़ गांव में मंदिर की चहारदीवारी निकाली जा रही है। गांव के बलराज मंदिर कमेटी में सदस्य हैं। वीरवार को चहारदीवारी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इस पर गांव के ही कुछ लोगों ने बलराज पर हमला कर दिया। बलराज के सिर और शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोटें आईं। घायल पिता को लेकर सुमित नागरिक अस्पताल आया था।
अस्पताल में मची अफरा-तफरी, शोर सुन भागे हमलावर
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सुमित पानी की बोतल लेने अस्पताल से बाहर निकला था। तभी दो कारों से आए 10-12 लोगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर कारों में सवार होकर भाग निकले।
हमले के समय धूप सेंकते रहे पुलिसकर्मी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नागरिक अस्पताल में जब हमलावरों ने सुमित पर हमला किया तब वहां पुलिसकर्मी धूप सेंक रहे थे। हैरत की बात है कि उन्होंने बचाव का कोई प्रयास नहीं किया। वह अपनी जगह से नहीं भी हिले। लोगों का कहना है कि अगर पुलिसकर्मी गंभीरता दिखाते तो एक-दो हमलावर को काबू किया जा सकता था।
-इस मामले में उनके पास शिकायत आई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई करेगी। -पूजा, प्रभारी, सिविल लाइन थाना जींद।

11जेएनडी33-युवक पर हमले के दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़। संवाद

11जेएनडी33-युवक पर हमले के दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़। संवाद

11जेएनडी33-युवक पर हमले के दौरान मौके पर जुटी लोगों की भीड़। संवाद