{"_id":"693b2cf2757c93dba10f8c5d","slug":"the-contract-for-parking-at-the-bus-stand-has-ended-for-three-months-causing-traffic-problems-jind-news-c-199-1-sroh1006-145254-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: बस अड्डा पर पार्किंग का तीन माह से ठेका खत्म, बिगड़ी यातायात व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: बस अड्डा पर पार्किंग का तीन माह से ठेका खत्म, बिगड़ी यातायात व्यवस्था
विज्ञापन
11जेएनडी20-बस अड्डे के पीछे पार्किंग में खड़ी बाइक, जहां ठेका खाली होने से चोरी की घटनाएं होंगी
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। नए बस अड्डा पर अलॉट किए गया पार्किंग ठेका फिलहाल खाली पड़ा है। ठेकेदार इस ठेके को बीच में छोड़कर चला गया है। इस कारण बस अड्डा पर यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। वहीं, चालकों को वाहन चोरी होने की दिक्कत बढ़ गई है। यह पार्किंग ठेका पिछले तीन महीनों से खाली पड़ा है।
अप्रैल माह में नए बस अड्डा पर पार्किंग का ठेका अलॉट किया गया था। इसके बाद बाइकों के चोरी होने की घटनाओं पर अंकुश लगा था लेकिन अब ठेकेदार द्वारा बीच में ही छोड़ने के बाद चोरी खतरा बना है। पिछले दिनों बस स्टैंड परिसर में बूथ के सामने खड़ी एक परिचालक की बाइक भी चोरी हो गई थी। यात्रियों को उम्मीद थी कि पार्किंग ठेका अलाॅट होने के बाद बस स्टैंड से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा लेकिन अब तो परेशानी और बढ़ गई है।
वर्ष 2022 में पांडू पिंडारा में नए बस अड्डा शिफ्ट हुआ था। यात्रियों व अन्य कर्मचारियों के लिए पीछे की तरफ बढ़ी जगह में पार्किंग की सुविधा है। पिछले तीन साल में बस स्टैंड के आसपास से सात बाइक चोरी हो चुकी हैं।
अप्रैल की शुरुआत में बस अड्डा पर वाहनों के लिए पार्किंग का ठेका दिया गया था। ठेकेदार को प्रतिमाह 62 हजार रुपये ठेका राशि निर्धारित की गई थी। साइकिल के पांच, बाइक के दस और कार खड़ा करने पर 20 रुपये की फीस निर्धारित की गई थी। ठेकेदार को प्रतिमाह ठेका राशि विभाग को देनी पड़ती थी वह ज्यादा थी। जुलाई में ठेकेदार पार्किंग का ठेका छोड़कर चला गया है।
वाहनों की व्यवस्था बनाने के लिए अप्रैल माह में नए बस स्टैंड परिसर में पार्किंग शुरू की गई थी। ठेकेदार फिलहाल बीच में ही छोड़ गया है। ऐसे में प्रयास रहेगा कि पार्किंग फिर से शुरू की जाए। -राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद
Trending Videos
जींद। नए बस अड्डा पर अलॉट किए गया पार्किंग ठेका फिलहाल खाली पड़ा है। ठेकेदार इस ठेके को बीच में छोड़कर चला गया है। इस कारण बस अड्डा पर यातायात व्यवस्था बिगड़ गई है। वहीं, चालकों को वाहन चोरी होने की दिक्कत बढ़ गई है। यह पार्किंग ठेका पिछले तीन महीनों से खाली पड़ा है।
अप्रैल माह में नए बस अड्डा पर पार्किंग का ठेका अलॉट किया गया था। इसके बाद बाइकों के चोरी होने की घटनाओं पर अंकुश लगा था लेकिन अब ठेकेदार द्वारा बीच में ही छोड़ने के बाद चोरी खतरा बना है। पिछले दिनों बस स्टैंड परिसर में बूथ के सामने खड़ी एक परिचालक की बाइक भी चोरी हो गई थी। यात्रियों को उम्मीद थी कि पार्किंग ठेका अलाॅट होने के बाद बस स्टैंड से चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा लेकिन अब तो परेशानी और बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2022 में पांडू पिंडारा में नए बस अड्डा शिफ्ट हुआ था। यात्रियों व अन्य कर्मचारियों के लिए पीछे की तरफ बढ़ी जगह में पार्किंग की सुविधा है। पिछले तीन साल में बस स्टैंड के आसपास से सात बाइक चोरी हो चुकी हैं।
अप्रैल की शुरुआत में बस अड्डा पर वाहनों के लिए पार्किंग का ठेका दिया गया था। ठेकेदार को प्रतिमाह 62 हजार रुपये ठेका राशि निर्धारित की गई थी। साइकिल के पांच, बाइक के दस और कार खड़ा करने पर 20 रुपये की फीस निर्धारित की गई थी। ठेकेदार को प्रतिमाह ठेका राशि विभाग को देनी पड़ती थी वह ज्यादा थी। जुलाई में ठेकेदार पार्किंग का ठेका छोड़कर चला गया है।
वाहनों की व्यवस्था बनाने के लिए अप्रैल माह में नए बस स्टैंड परिसर में पार्किंग शुरू की गई थी। ठेकेदार फिलहाल बीच में ही छोड़ गया है। ऐसे में प्रयास रहेगा कि पार्किंग फिर से शुरू की जाए। -राहुल जैन, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद