{"_id":"58bb0b314f1c1b1c5e8309d9","slug":"crime-case-ring-man-absconded-scooter-riders-police-jind","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्कूटर सवार युवक अंगूठी लेकर फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
स्कूटर सवार युवक अंगूठी लेकर फरार
ब्यूरो/ अमर उजाला, जींद
Updated Sun, 05 Mar 2017 12:15 AM IST
विज्ञापन

बाइक गैंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जींद। जुलाना के झमौला रोड पर स्कूटर सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति को दबोचकर उसके हाथ से अंगूठी निकालकर फरार हो गए। बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, वार्ड छह जुलाना निवासी दिलबाग शनिवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर गोशाला में जा रहा था। जब वह झमौला रोड पर पहुंचा तो वहां पर खड़े स्कूटर सवार तीन युवकों ने इशारा कर उसे रुकवा लिया। जैसे ही उसने स्कूटी को रोका तो युवकों ने उसे दबोच लिया और उसकी अंगूठी निकालकर देवरड़ रोड की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने दिलबाग की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार, वार्ड छह जुलाना निवासी दिलबाग शनिवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर गोशाला में जा रहा था। जब वह झमौला रोड पर पहुंचा तो वहां पर खड़े स्कूटर सवार तीन युवकों ने इशारा कर उसे रुकवा लिया। जैसे ही उसने स्कूटी को रोका तो युवकों ने उसे दबोच लिया और उसकी अंगूठी निकालकर देवरड़ रोड की तरफ फरार हो गए। पुलिस ने दिलबाग की शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन