{"_id":"69289a2de48621813b023f4e","slug":"haryana-festival-to-begin-today-at-crsu-jind-news-c-199-1-jnd1010-144547-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सीआरएसयू में आज से शुरू होगा हरियाणा उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सीआरएसयू में आज से शुरू होगा हरियाणा उत्सव
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय हरियाणा उत्सव का शुभारंभ 28 नवंबर से होगा। 30 नवंबर तक चलने वाला यह महोत्सव हरियाणवी संस्कृति, लोककला, लोकनृत्य और परंपरागत विरासत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय परिसर में होने वाला यह महोत्सव विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। उत्सव के उद्घाटन समारोह में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक देवेंद्र अत्रि, विधायक रामकुमार गौतम, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, ओएसडी टू सीएम राज नेहरू, पीएस यशपाल कुमार और अनूप लाठर शामिल होंगे।
महोत्सव में कलाकार सुमित सैनी, अनु, सोमवीर कथूरवाल, अमन जाजी, अमित ढुल, राज मावर और गजेंद्र फोगाट प्रस्तुति देंगे। उत्सव की थीम हमारा प्रयास, हरियाणवी संस्कृति का विकास रखी गई है। हरियाणवी लोकगीत, रागिनी, सांग, लोकनृत्य, कविता पाठ, लोकवाद्य वादन, वेशभूषा प्रदर्शन, भजन, कहानी लेखन, नाटक सहित कुल 25 लोक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।
Trending Videos
विश्वविद्यालय परिसर में होने वाला यह महोत्सव विद्यार्थियों, शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। उत्सव के उद्घाटन समारोह में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक देवेंद्र अत्रि, विधायक रामकुमार गौतम, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स, ओएसडी टू सीएम राज नेहरू, पीएस यशपाल कुमार और अनूप लाठर शामिल होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
महोत्सव में कलाकार सुमित सैनी, अनु, सोमवीर कथूरवाल, अमन जाजी, अमित ढुल, राज मावर और गजेंद्र फोगाट प्रस्तुति देंगे। उत्सव की थीम हमारा प्रयास, हरियाणवी संस्कृति का विकास रखी गई है। हरियाणवी लोकगीत, रागिनी, सांग, लोकनृत्य, कविता पाठ, लोकवाद्य वादन, वेशभूषा प्रदर्शन, भजन, कहानी लेखन, नाटक सहित कुल 25 लोक-सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी।