{"_id":"692899ad4feb8c47e50e8cc9","slug":"kharals-daughter-tamanna-won-three-medals-in-the-dragon-boats-nationals-jind-news-c-199-1-sroh1009-144544-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: खरल की बेटी तमन्ना ने ड्रैगन बोट्स नेशनल में जीते तीन मेडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: खरल की बेटी तमन्ना ने ड्रैगन बोट्स नेशनल में जीते तीन मेडल
विज्ञापन
27जेएनडी39: तमन्ना। स्रोत : परिजन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी।
नरवाना। गांव खरल की बेटी तमन्ना ने ड्रैगन बोट्स खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। पंजाब के मोगा में आयोजित 12वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट्स चैंपियनशिप में तमन्ना ने तीन मेडल अपने नाम किए। उन्होंने 1000 मीटर में कांस्य, 500 मीटर में रजत और 200 मीटर में कांस्य मेडल हासिल किया।
तमन्ना गरीब परिवार से आती हैं। उनके पिता रणजीत सिंह राज मिस्त्री हैं और माता सरबती देवी गृहणी हैं। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद तमन्ना ने अपने सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया। उनकी दो बहनें भी कबड्डी में राज्यस्तर पर नाम कमा रही हैं छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है।
तमन्ना की पढ़ाई वर्तमान में हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में चल रही है। जहां वह बीपीएस प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। पिछले दो वर्षों से तमन्ना उचाना की बाबा प्रेमनाथ अकादमी में तैयारी कर रही हैं। कठिन हालात और सीमित संसाधनों के बावजूद वह हर दिन अभ्यास के लिए पहुंचती हैं और अपनी मेहनत से आज राष्ट्रीय स्तर पर चमक रही हैं।
10 से 12 खिलाड़ी खींचते हैं नाव
ड्रैगन बोट्स में 10 से 12 खिलाड़ी एक लंबी नाव पर सवार होकर तालमेल और ताकत के साथ नाव को खींचते हैं। रेस में हिस्सा लेते हैं। तमन्ना का कहना है कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है। इस उपलब्धि पर विजय धीमान, श्यामलाल धीमान, मामू राम धीमान, जगदीश धीमान, मनीराम, मनोज मौजूद रहे।
ड्रैगन बोट्स जैसे अलग और कठिन खेल में तमन्ना ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। पिछले दो सालों में उन्होंने जितनी मेहनत की है वह काबिल-ए-तारीफ है। आज वह नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं और आने वाले समय में तमन्ना पूरे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।--जय भगवान, कोच व संचालक बाबा प्रेमनाथ अकादमी उचाना।
Trending Videos
नरवाना। गांव खरल की बेटी तमन्ना ने ड्रैगन बोट्स खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। पंजाब के मोगा में आयोजित 12वीं सीनियर नेशनल ड्रैगन बोट्स चैंपियनशिप में तमन्ना ने तीन मेडल अपने नाम किए। उन्होंने 1000 मीटर में कांस्य, 500 मीटर में रजत और 200 मीटर में कांस्य मेडल हासिल किया।
तमन्ना गरीब परिवार से आती हैं। उनके पिता रणजीत सिंह राज मिस्त्री हैं और माता सरबती देवी गृहणी हैं। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद तमन्ना ने अपने सपनों को कमजोर नहीं पड़ने दिया। उनकी दो बहनें भी कबड्डी में राज्यस्तर पर नाम कमा रही हैं छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तमन्ना की पढ़ाई वर्तमान में हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर में चल रही है। जहां वह बीपीएस प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। पिछले दो वर्षों से तमन्ना उचाना की बाबा प्रेमनाथ अकादमी में तैयारी कर रही हैं। कठिन हालात और सीमित संसाधनों के बावजूद वह हर दिन अभ्यास के लिए पहुंचती हैं और अपनी मेहनत से आज राष्ट्रीय स्तर पर चमक रही हैं।
10 से 12 खिलाड़ी खींचते हैं नाव
ड्रैगन बोट्स में 10 से 12 खिलाड़ी एक लंबी नाव पर सवार होकर तालमेल और ताकत के साथ नाव को खींचते हैं। रेस में हिस्सा लेते हैं। तमन्ना का कहना है कि उनका सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है। इस उपलब्धि पर विजय धीमान, श्यामलाल धीमान, मामू राम धीमान, जगदीश धीमान, मनीराम, मनोज मौजूद रहे।
ड्रैगन बोट्स जैसे अलग और कठिन खेल में तमन्ना ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। पिछले दो सालों में उन्होंने जितनी मेहनत की है वह काबिल-ए-तारीफ है। आज वह नेशनल चैंपियन बन चुकी हैं और आने वाले समय में तमन्ना पूरे भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी।--जय भगवान, कोच व संचालक बाबा प्रेमनाथ अकादमी उचाना।