{"_id":"69289988e39a60f17501fa96","slug":"demand-to-establish-breastfeeding-room-in-crsu-jind-news-c-199-1-jnd1010-144550-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सीआरएसयू में स्तनपान कक्ष स्थापित करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सीआरएसयू में स्तनपान कक्ष स्थापित करने की मांग
विज्ञापन
27जेएनडी46 : एनएसयूआई के सदस्य कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए। स्रोत विवि
विज्ञापन
जींद। एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में स्तनपान कक्ष मातृत्व कक्ष की स्थापना की मांग की। वीरवार को एनएसयूआई अध्यक्ष जयदीप सिंधु के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली व कार्यरत कई महिलाएं मातृत्व अवस्था में होती हैं जिन्हें स्तनपान के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और गोपनीय स्थान उपलब्ध नहीं है। इस कारण माताओं को दैनिक गतिविधियों के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ता है।
एनएसयूआई ने मांग की कि विश्वविद्यालय मुख्य भवन या किसी केंद्रीय स्थान पर सुविधायुक्त स्तनपान कक्ष स्थापित किया जाए जिसमें बैठने की व्यवस्था, पानी, साफ-सफाई और पूर्ण निजता सुनिश्चित हो। साथ ही यह सुविधा बाहरी छात्राओं व अभ्यर्थियों के लिए भी उपलब्ध कराई जाए।
इस मौके पर मंजीत खोखरी, आशीष मलिक, सोनू साहू, सचिन राठी, रविंद्र बड़ोदा, प्रवेश लाठर, अंकित बिस्ला और प्रिंस मान मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली व कार्यरत कई महिलाएं मातृत्व अवस्था में होती हैं जिन्हें स्तनपान के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और गोपनीय स्थान उपलब्ध नहीं है। इस कारण माताओं को दैनिक गतिविधियों के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएसयूआई ने मांग की कि विश्वविद्यालय मुख्य भवन या किसी केंद्रीय स्थान पर सुविधायुक्त स्तनपान कक्ष स्थापित किया जाए जिसमें बैठने की व्यवस्था, पानी, साफ-सफाई और पूर्ण निजता सुनिश्चित हो। साथ ही यह सुविधा बाहरी छात्राओं व अभ्यर्थियों के लिए भी उपलब्ध कराई जाए।
इस मौके पर मंजीत खोखरी, आशीष मलिक, सोनू साहू, सचिन राठी, रविंद्र बड़ोदा, प्रवेश लाठर, अंकित बिस्ला और प्रिंस मान मौजूद रहे।