जुलाना। पीएमश्री कन्या स्कूल में प्राचार्य सुनील नेहरा की अध्यक्षता में बुधवार को सोशल मीडिया विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार रखे।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने आत्मविश्वास, विषय की समझ और प्रभावी प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को प्रभावित किया। प्रतियोगिता में आकृति ने प्रथम स्थान, वृंदा ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान हासिल किया।
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र बांगड़ एवं प्राचार्य सुनील नेहरा ने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के युग में अपनी बातों और विचारों को एक-दूसरे तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। यदि इसका सही दिशा में प्रयोग किया जाए तो यह ज्ञान, सूचना और रचनात्मकता का बड़ा स्रोत साबित हो सकता है।
सोशल मीडिया के माध्यम से छात्र विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, जो उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होती हैं। इस मौके पर पिंकी, सुभाष सैनी, अजित सिंह, हंसराज, सीमा, स्वीटी, गीता, संदीप, प्रवीन मौजूद रहे।