जींद। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जींद में प्राप्त एक भूमि से जुड़े विवाद का समाधान सीएलजी-3 की मध्यस्थता से आपसी सहमति के आधार पर किया गया। गांव गढ़वाली निवासी गंगा दास ने बताया कि उसने एक एकड़ कृषि भूमि उत्तरवादी रमेश को आधे हिस्से पर बोने के लिए दी थी।
फसल की बिक्री से कुल 47 हजार रुपये प्राप्त हुए। इसमें से रमेश ने केवल 16 हजार रुपये ही गंगा दास को दिए और शेष राशि देने से इनकार कर दिया। मामले की शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाया गया। सीएलजी-3 टीम ने दोनों पक्षों को विस्तार से सुना। इसके बाद दोनों का हिसाब-किताब करवाया।
जांच के अनुसार, रमेश की ओर से गंगा दास को एकमुश्त 10 हजार रुपये एक माह के भीतर देना तय किया गया। सीएलजी-3 के इस फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए जिसके बाद मामले का शांतिपूर्ण तरीके से निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पीसी. जैन, कोऑर्डिनेटर एससी पाहवा, बीएम पंवार, एसपीओ बबली एवं गृह रक्षक राजीव मौजूद रहे।