{"_id":"697a51d3da00cac4a000144e","slug":"on-january-30-1343-students-will-take-the-buniyad-level-2-exam-at-five-centers-jind-news-c-199-1-sroh1006-147637-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: 30 जनवरी को पांच केंद्रों पर 1343 विद्यार्थी देंगे बुनियाद लेवल-2 परीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: 30 जनवरी को पांच केंद्रों पर 1343 विद्यार्थी देंगे बुनियाद लेवल-2 परीक्षा
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। जिले में बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा परिणाम के बाद लेवल-2 परीक्षा 30 जनवरी को होगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 1343 विद्यार्थियों का चयन लेवल-2 के लिए हुआ है। परीक्षा के समय विद्यार्थियों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक पहुंचना होगा। वहीं परीक्षा एक बजकर 30 मिनट से लेकर पौने तीन बजे तक होगी।
खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के समय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं जिला विज्ञान को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले में सात ब्लाक हैं।
बता दें कि 26 दिसंबर को 13 केंद्रों पर मिशन बुनियाद के तहत लेवल-1 की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए जिलेभर से 4548 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 3727 विद्यार्थी हाजिर रहे और 821 विद्यार्थी गैर हाजिर थे। मिशन बुनियाद के तहत बैच 2026-28 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।
बुनियाद कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है।
विकल्प संस्थान की ओर से बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत नौवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को जेईई और नीट के लिए तैयार करना आरंभ कर दिया जाता है जिसके लिए नौवीं व 10वीं कक्षा में ही उन्हें नीट और जेईई की बेसिक कोचिंग दी जाती है।
चयनित विद्यार्थियों को बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, टैबलेट के साथ ही बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता भी दिया जाता है। जिले में इस समय मिशन बुनियाद के तहत पांच केंद्र चल रहे हैं।
परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र
परीक्षा केंद्र का नाम-छात्र-छात्राओं की संख्या
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद-412
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना-182
-पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना-271
-राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों-213
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी-265
वर्जन
मिशन बुनियाद के तहत 30 जनवरी को लेवल-2 परीक्षा होगी। इसको लेकर पांच केंद्र बनाए गए हैं। 1343 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा पास की थी। अब 1343 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। -रणधीर सिंह लोहान, विशेषज्ञ जिला विज्ञान
Trending Videos
शिक्षा विभाग के अनुसार जिले के 1343 विद्यार्थियों का चयन लेवल-2 के लिए हुआ है। परीक्षा के समय विद्यार्थियों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड की जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर साढ़े 12 बजे तक पहुंचना होगा। वहीं परीक्षा एक बजकर 30 मिनट से लेकर पौने तीन बजे तक होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा के समय केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। वहीं जिला विज्ञान को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिले में सात ब्लाक हैं।
बता दें कि 26 दिसंबर को 13 केंद्रों पर मिशन बुनियाद के तहत लेवल-1 की परीक्षा हुई थी। परीक्षा के लिए जिलेभर से 4548 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 3727 विद्यार्थी हाजिर रहे और 821 विद्यार्थी गैर हाजिर थे। मिशन बुनियाद के तहत बैच 2026-28 के लिए विद्यार्थियों का चयन किया जाना है।
बुनियाद कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग और सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना है।
विकल्प संस्थान की ओर से बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत नौवीं कक्षा से ही विद्यार्थियों को जेईई और नीट के लिए तैयार करना आरंभ कर दिया जाता है जिसके लिए नौवीं व 10वीं कक्षा में ही उन्हें नीट और जेईई की बेसिक कोचिंग दी जाती है।
चयनित विद्यार्थियों को बुनियाद कार्यक्रम में बच्चों को निशुल्क वर्दी, पाठ्य पुस्तकें, टैबलेट के साथ ही बुनियाद सेंटर तक आने जाने के लिए भत्ता भी दिया जाता है। जिले में इस समय मिशन बुनियाद के तहत पांच केंद्र चल रहे हैं।
परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र
परीक्षा केंद्र का नाम-छात्र-छात्राओं की संख्या
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जींद-412
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुलाना-182
-पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना-271
-राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों-213
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी-265
वर्जन
मिशन बुनियाद के तहत 30 जनवरी को लेवल-2 परीक्षा होगी। इसको लेकर पांच केंद्र बनाए गए हैं। 1343 विद्यार्थियों ने बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा पास की थी। अब 1343 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। -रणधीर सिंह लोहान, विशेषज्ञ जिला विज्ञान