{"_id":"697cfbff7593c1ee9b041b74","slug":"the-child-is-crying-call-the-doctor-the-nurse-said-if-youre-so-worried-take-him-to-a-private-clinic-jind-news-c-17-1-rtk1052-803104-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: बच्चा रो रहा है, डॉक्टर को बुला दो...नर्स बोली- ज्यादा चिंता है तो प्राइवेट में ले जाओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: बच्चा रो रहा है, डॉक्टर को बुला दो...नर्स बोली- ज्यादा चिंता है तो प्राइवेट में ले जाओ
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। नागरिक अस्पताल के शिशु वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स और सफीदों निवासी शुभम के बीच हुए विवाद का वायरल वीडियो सामने आया है। इसमें शिशु वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स और बच्चे के पिता के बीच बहस हुई।
वायरल वीडियो के अनुसार, अपने रोत हुए बच्चे की आवाज सुनकर शुभम शिशु वार्ड में पहुंचे। उन्होंने वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स से कहा कि उनका बेटा रो रहा है। डॉक्टर को बुलाओ। नर्स ने कहा, यह उनका काम नहीं है। अगर ज्यादा चिंता है तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाओ।
शुभम ने कहा कि यह काम किसका है तो स्टाफ नर्स ने सही जवाब नहीं दिया और गुस्से में बात करती रही। शुभम ने कहा, उनके बेटे का डायपर बदला जाना है। नर्स ने कहा कि अगर ज्यादा सुविधा चाहिए तो बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं।
वर्जन
अभी तक वीडियो नहीं देखी है। वीडियो देखकर इस मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर स्टॉफ नर्स की गलती है तो इस पर भी विभागीय कार्रवाई होगी। इस तरह का मामला अस्पताल के लिए गंभीर है। भविष्य में कोई ऐसा न करे। इसके लिए भी निर्देश जारी होंगे। -डॉ. सुमन कोहली, सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल
Trending Videos
वायरल वीडियो के अनुसार, अपने रोत हुए बच्चे की आवाज सुनकर शुभम शिशु वार्ड में पहुंचे। उन्होंने वार्ड में ड्यूटी पर तैनात नर्स से कहा कि उनका बेटा रो रहा है। डॉक्टर को बुलाओ। नर्स ने कहा, यह उनका काम नहीं है। अगर ज्यादा चिंता है तो प्राइवेट अस्पताल में ले जाओ।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुभम ने कहा कि यह काम किसका है तो स्टाफ नर्स ने सही जवाब नहीं दिया और गुस्से में बात करती रही। शुभम ने कहा, उनके बेटे का डायपर बदला जाना है। नर्स ने कहा कि अगर ज्यादा सुविधा चाहिए तो बच्चे को प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं।
वर्जन
अभी तक वीडियो नहीं देखी है। वीडियो देखकर इस मामले की जांच करवाई जाएगी। अगर स्टॉफ नर्स की गलती है तो इस पर भी विभागीय कार्रवाई होगी। इस तरह का मामला अस्पताल के लिए गंभीर है। भविष्य में कोई ऐसा न करे। इसके लिए भी निर्देश जारी होंगे। -डॉ. सुमन कोहली, सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल
