{"_id":"697daf280dc50d4c7002552a","slug":"video-two-trucks-collided-in-julana-jind-the-driver-who-was-changing-a-tire-died-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के जुलाना में दो ट्रकों की टक्कर, टायर बदल रहे चालक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के जुलाना में दो ट्रकों की टक्कर, टायर बदल रहे चालक की मौत
क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152-डी पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। एक ट्रक का टायर पंचर हो गया था, जिसके बाद ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चालक और कंडक्टर टायर बदल रहे थे।
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अन्य ट्रक ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टायर बदल रहे शामली निवासी 22 वर्षीय चालक बालिस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस जांच अधिकारी सोमित कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे NH-152D पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बालिस निवासी पंजिठ, जिला शामली की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के शव को एंबुलेंस के जरिए नागरिक अस्पताल जींद भिजवाया गया है। वहीं, ट्रक का हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।