Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
mother and daughter died in Narwana, Jind, when the roof of their house collapsed, plunging the area into mourning
{"_id":"697da6420a381e611a0a4587","slug":"video-mother-and-daughter-died-in-narwana-jind-when-the-roof-of-their-house-collapsed-plunging-the-area-into-mourning-2026-01-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के नरवाना में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत, इलाके में शोक की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के नरवाना में मकान की छत गिरने से मां-बेटी की मौत, इलाके में शोक की लहर
शहर के गांधीनगर स्थित ढाणी क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। वार्ड नंबर 14 की एक गली में स्थित मकान की छत अचानक गिरने से मां और बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई। हादसे के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार से माहौल दहल उठा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक एक तेज आवाज के साथ कमरे की छत भरभराकर नीचे गिर गई। उस समय कमरे में महिला उषा और उसकी छोटी बेटी मायरा मौजूद थीं। छत गिरते ही दोनों मलबे के नीचे दब गईं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से मलबा हटाकर मां-बेटी को बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में छत जर्जर होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही नागरिक अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। इसी दौरान नरवाना विधायक एवं कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया और ढांढस बंधाया। मंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है तथा हरसंभव आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और हर आंख नम है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।