{"_id":"693f066ca1905f96f2072ff4","slug":"accused-arrested-with-ganja-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142110-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: गांजा सहित आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: गांजा सहित आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कैथल सेक्टर-20 मार्केट के पास कार्रवाई करते हुए 585 ग्राम गांजा सहित एक युवक को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन ने बताया की एंटी नारकोटिक सेल के एसआई बलराज सिंह की टीम शाम के समय गश्त कर रही थी। इसी दौरान कैथल सेक्टर-20 मार्केट के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर अचानक भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। भागते समय युवक ने अपने हाथ में पकड़ी हुई काले रंग की पॉलीथिन झाड़ियों की ओर फेंक दी। युवक की पहचान क्योड़क निवासी दर्शन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पॉलीथिन में से 585 ग्राम गांजा बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन कैथल में मामला दर्ज करके मौके पर एएसआई राजेश द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Trending Videos
कैथल। ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन तहत नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए कैथल पुलिस को एक और अहम सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने कैथल सेक्टर-20 मार्केट के पास कार्रवाई करते हुए 585 ग्राम गांजा सहित एक युवक को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन ने बताया की एंटी नारकोटिक सेल के एसआई बलराज सिंह की टीम शाम के समय गश्त कर रही थी। इसी दौरान कैथल सेक्टर-20 मार्केट के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर अचानक भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे काबू कर लिया। भागते समय युवक ने अपने हाथ में पकड़ी हुई काले रंग की पॉलीथिन झाड़ियों की ओर फेंक दी। युवक की पहचान क्योड़क निवासी दर्शन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर पॉलीथिन में से 585 ग्राम गांजा बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन कैथल में मामला दर्ज करके मौके पर एएसआई राजेश द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी रविवार को अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।