{"_id":"693f07670d3e702779063cd6","slug":"asthma-patients-face-increased-problems-number-of-patients-in-opd-doubles-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142104-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: दमा रोगियों की बढ़ी परेशानी ओपीडी में दाेगुनी हुई संख्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: दमा रोगियों की बढ़ी परेशानी ओपीडी में दाेगुनी हुई संख्या
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। कोहरे शुरुआत होने के बाद श्वास रोगियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जिला नागरिक अस्पताल में रविवार को भी काफी संख्या में अस्थमा रोगी उपचार कराने पहुंचे। अस्थमा रोगियों को कोहरे के दौरान घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है और उन्हें मास्क लगाने और भाप लेते रहने के लिए कहा है।
सर्दी के साथ अब कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है। शनिवार को पहले ही दिन कोहरा इतना अधिक था कि सुबह 8 बजे धूप निकलने के बाद कोहरा नहीं छटा। वहीं पहले जहां अस्थमा के 40 से 50 मरीज उपचार कराने आते थे अब 76 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। कोहरा और सर्दी बढ़ने से सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हुई।
छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश लांबा ने बताया कि सर्दी और कोहरे में मरीजों की श्वास नली सिकुड़ने लगती है। इसकी वजह से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर नहीं पहुंच पाती है।
Trending Videos
कैथल। कोहरे शुरुआत होने के बाद श्वास रोगियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। जिला नागरिक अस्पताल में रविवार को भी काफी संख्या में अस्थमा रोगी उपचार कराने पहुंचे। अस्थमा रोगियों को कोहरे के दौरान घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है और उन्हें मास्क लगाने और भाप लेते रहने के लिए कहा है।
सर्दी के साथ अब कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है। शनिवार को पहले ही दिन कोहरा इतना अधिक था कि सुबह 8 बजे धूप निकलने के बाद कोहरा नहीं छटा। वहीं पहले जहां अस्थमा के 40 से 50 मरीज उपचार कराने आते थे अब 76 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। कोहरा और सर्दी बढ़ने से सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश लांबा ने बताया कि सर्दी और कोहरे में मरीजों की श्वास नली सिकुड़ने लगती है। इसकी वजह से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन शरीर के अंदर नहीं पहुंच पाती है।