{"_id":"693f07189e91a9e70d0be2c4","slug":"the-youth-was-picked-up-from-the-city-taken-in-a-car-and-beaten-near-the-village-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142128-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: युवक को शहर से उठाया, कार में ले जाकर गांव के पास पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: युवक को शहर से उठाया, कार में ले जाकर गांव के पास पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जवाहर पार्क से करीब आठ आरोपी एक युवक को कार में बैठा कर गांव कैलरम ले गए और उसके साथ वहां पर मारपीट की। युवक का आरोप है कि उसे जाति सूचक शब्द भी कहे गए। इस संबंध में युवक ने पुलिस को शिकायत दी है।
कैथल निवासी मनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जिले के एक गांव निवासी युवती के साथ जान पहचान थी। कार्यों से फ्री होने के बाद उसने युवती को फोन पर बात करते हुए मिलने के लिए बुला लिया।
युवती के साथ उसके भाई का दोस्त भी था। जब वह युवती के साथ बातचीत कर रहा था तो लड़की के भाई के उक्त दोस्त ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और लड़की के भाई को सूचना दे दी। फिर लड़की का भाई भी अन्य कुछ युवकों को लेकर कैथल पहुंच गया और उसे जवाहर पार्क में बुलाया। वहां पर आरोपियों ने उसके साथ कहा सुनी की। विरोध किया तो उसे गाड़ी में डालकर गांव कैलरम में एक कच्चे रास्ते पर ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।
Trending Videos
कैथल। जवाहर पार्क से करीब आठ आरोपी एक युवक को कार में बैठा कर गांव कैलरम ले गए और उसके साथ वहां पर मारपीट की। युवक का आरोप है कि उसे जाति सूचक शब्द भी कहे गए। इस संबंध में युवक ने पुलिस को शिकायत दी है।
कैथल निवासी मनदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जिले के एक गांव निवासी युवती के साथ जान पहचान थी। कार्यों से फ्री होने के बाद उसने युवती को फोन पर बात करते हुए मिलने के लिए बुला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती के साथ उसके भाई का दोस्त भी था। जब वह युवती के साथ बातचीत कर रहा था तो लड़की के भाई के उक्त दोस्त ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और लड़की के भाई को सूचना दे दी। फिर लड़की का भाई भी अन्य कुछ युवकों को लेकर कैथल पहुंच गया और उसे जवाहर पार्क में बुलाया। वहां पर आरोपियों ने उसके साथ कहा सुनी की। विरोध किया तो उसे गाड़ी में डालकर गांव कैलरम में एक कच्चे रास्ते पर ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की।