{"_id":"693f06dbef08ee2ab4015da9","slug":"karnal-firm-embezzles-rice-worth-rs-133-crore-kaithal-news-c-245-1-kht1013-142118-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: करनाल की फर्म ने 1 करोड़ 33 लाख रुपये का चावल हड़पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: करनाल की फर्म ने 1 करोड़ 33 लाख रुपये का चावल हड़पा
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। करनाल की एक फर्म के दो मैनेजर ने चीका के चार व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
आरोपियों ने चीका के चार व्यापारियों से एक करोड़ 33 लाख 85 हजार रुपये के चावल हड़प लिए। जब रुपये देने का समय आया तो राशि देने से मुकर गए। इसे लेकर व्यापारियों ने थाना गुहला व चीका में अलग-अलग शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुहला थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है। फर्म के मैनेजर अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच इकनोमिक सेल कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
कैथल। करनाल की एक फर्म के दो मैनेजर ने चीका के चार व्यापारियों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है।
आरोपियों ने चीका के चार व्यापारियों से एक करोड़ 33 लाख 85 हजार रुपये के चावल हड़प लिए। जब रुपये देने का समय आया तो राशि देने से मुकर गए। इसे लेकर व्यापारियों ने थाना गुहला व चीका में अलग-अलग शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुहला थाना एसएचओ रेखा ने बताया कि इस मामले में चार लोगों ने पुलिस को शिकायत दी है। फर्म के मैनेजर अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच इकनोमिक सेल कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।