{"_id":"693f08102c6a55001a044118","slug":"fog-increased-the-cold-visibility-was-also-affected-kaithal-news-c-245-1-kht1002-142119-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: धुंध ने बढ़ाई ठंडक, दृश्यता भी प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: धुंध ने बढ़ाई ठंडक, दृश्यता भी प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह और रात के समय धुंध के साथ ठंड में इजाफा हो गया है। धुंध ने दृश्यता को भी प्रभावति किया है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण लोग कंपकंपाते नजर आ रहे हैं।
खासकर सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही, रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
धुंध के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को बेहद सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार पारा गिरने से ग्रामीण इलाकों में खेतों में पाला जमना शुरू हो गया है। रात के समय तापमान काफी नीचे चला जा रहा है, जिससे खुले में काम करने वाले मजदूरों और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही है। दोपहर के समय धूप खिलने से ठंड का असर कम हो जाता है, जिससे लोग अपने कार्य को सुचारू रूप से कर पाते हैं । लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड का असर बढ़ जाता है और तापमान तेजी से गिरने लगता है।
शाम को धुंध घिरने के साथ ही बढ़ने वाली ठिठुरन लोगों को कंपकपाने के लिए मजबूर कर रही है। रात दस बजे से बारह बजे के बीच सड़कों के किनारे रिक्शे वाले, ठेले वाले या पल्लेदार ठंड दूर करने के लिए जमीन पर बिखरे कागज बटोर कर अलाव जला रहे हैं। जो ठंड को देखते हुए अपर्याप्त होता है। तेज होती ठंडी हवाएं और आसमान में बढ़ता जा रहा कोहरा सुबह तक इन गरीबों की दिक्कतें बढ़ाता रहता है। हालांकि नगर परिषद की तरफ से रैन बसेरा बनाया गया है,लेकिन वो शहर से करीब तीन किमी दूर है। इससे भी परेशानी बढ़ रही है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि मौसम फसलों के लिए फायदेमंद हो सकता हैं। ठंड अनुकूल होने से गेहूं की पैदावार अच्छी होगी। विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।
Trending Videos
कैथल। जिले में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह और रात के समय धुंध के साथ ठंड में इजाफा हो गया है। धुंध ने दृश्यता को भी प्रभावति किया है। ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण लोग कंपकंपाते नजर आ रहे हैं।
खासकर सुबह के समय सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। वही, रविवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुंध के कारण दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को बेहद सतर्कता बरतनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार पारा गिरने से ग्रामीण इलाकों में खेतों में पाला जमना शुरू हो गया है। रात के समय तापमान काफी नीचे चला जा रहा है, जिससे खुले में काम करने वाले मजदूरों और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिल रही है। दोपहर के समय धूप खिलने से ठंड का असर कम हो जाता है, जिससे लोग अपने कार्य को सुचारू रूप से कर पाते हैं । लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड का असर बढ़ जाता है और तापमान तेजी से गिरने लगता है।
शाम को धुंध घिरने के साथ ही बढ़ने वाली ठिठुरन लोगों को कंपकपाने के लिए मजबूर कर रही है। रात दस बजे से बारह बजे के बीच सड़कों के किनारे रिक्शे वाले, ठेले वाले या पल्लेदार ठंड दूर करने के लिए जमीन पर बिखरे कागज बटोर कर अलाव जला रहे हैं। जो ठंड को देखते हुए अपर्याप्त होता है। तेज होती ठंडी हवाएं और आसमान में बढ़ता जा रहा कोहरा सुबह तक इन गरीबों की दिक्कतें बढ़ाता रहता है। हालांकि नगर परिषद की तरफ से रैन बसेरा बनाया गया है,लेकिन वो शहर से करीब तीन किमी दूर है। इससे भी परेशानी बढ़ रही है।
मौसम विभाग के विशेषज्ञ डॉ रमेश चंद्र ने बताया कि मौसम फसलों के लिए फायदेमंद हो सकता हैं। ठंड अनुकूल होने से गेहूं की पैदावार अच्छी होगी। विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है।