{"_id":"693f07a34dd34ae9db0d0d27","slug":"buses-running-without-fog-lights-and-reflector-tape-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142106-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: बिना फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप के दौड़ रही बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: बिना फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप के दौड़ रही बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। जिले में धुंध शुरू होने के बाद पुलिस की तरफ से भी लोगों को एहतियात बरने की अपील की जा रही है। धुंध के बीच हो रहे हादसों के बीच भी जिला की कईं बसों पर फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप नहीं लग पाए हैं।
इसका मुख्य कारण विभाग में कर्मचारियों की कमी है। इससे फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से मुख्यालय के आदेश पर धुंध के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों पर फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का काम चल रहा है, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते अब तक लगभग 30 बसों पर यह काम पूरा नहीं हो सका है।
धुंध बढ़ने के बावजूद ज्यादातर बसों पर फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगाए गए हैं। वर्कशॉप के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी को लेकर मुख्यालय को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। फिलहाल वर्कशॉप में कर्मचारियों का अभाव है। 204 स्वकृित पदों में से केवल 42 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। इनमें से भी हर माह कईं कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिससे कि कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है।
आईटीआई के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा काम किया जा रहा है। लेकिन उनकी संख्या भी सीमित है। लंबी दूरी पर चलने वाली बसों की समस्या पर मरम्मत न होने के कारण चालकों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
कैथल। जिले में धुंध शुरू होने के बाद पुलिस की तरफ से भी लोगों को एहतियात बरने की अपील की जा रही है। धुंध के बीच हो रहे हादसों के बीच भी जिला की कईं बसों पर फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप नहीं लग पाए हैं।
इसका मुख्य कारण विभाग में कर्मचारियों की कमी है। इससे फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से मुख्यालय के आदेश पर धुंध के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों पर फॉग लाइट, रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाने का काम चल रहा है, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते अब तक लगभग 30 बसों पर यह काम पूरा नहीं हो सका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुंध बढ़ने के बावजूद ज्यादातर बसों पर फॉग लाइट व रिफ्लेक्टर टेप नहीं लगाए गए हैं। वर्कशॉप के मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की कमी को लेकर मुख्यालय को कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। फिलहाल वर्कशॉप में कर्मचारियों का अभाव है। 204 स्वकृित पदों में से केवल 42 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। इनमें से भी हर माह कईं कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिससे कि कर्मचारियों की संख्या घटती जा रही है।
आईटीआई के प्रशिक्षु छात्रों द्वारा काम किया जा रहा है। लेकिन उनकी संख्या भी सीमित है। लंबी दूरी पर चलने वाली बसों की समस्या पर मरम्मत न होने के कारण चालकों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।