{"_id":"693f062a1272c901220c0d95","slug":"bookie-arrested-rs-7520-cash-recovered-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142112-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: सटोरिया काबू, 7520 रुपए नकदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: सटोरिया काबू, 7520 रुपए नकदी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Mon, 15 Dec 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। सट्टा खाईवाली करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए थाना सीवन पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू करके 7520 रुपये सट्टा राशि बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के एचसी बलजीत की टीम को गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की सरकारी हस्पताल सीवन के पास एक युवक सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल सीवन के पास योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सीवन निवासी गोलू को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 7520 रुपये सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
कैथल। सट्टा खाईवाली करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए थाना सीवन पुलिस द्वारा एक सटोरिये को काबू करके 7520 रुपये सट्टा राशि बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन ने बताया कि थाना सीवन पुलिस के एचसी बलजीत की टीम को गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिली की सरकारी हस्पताल सीवन के पास एक युवक सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहा है। पुलिस टीम द्वारा सरकारी अस्पताल सीवन के पास योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर वहां सरेआम सट्टा खाईवाली कर रहे आरोपी सीवन निवासी गोलू को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 7520 रुपये सट्टा राशि बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज करके नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।