{"_id":"6924bd585276e6e5c4029ea7","slug":"check-the-traffic-plan-and-leave-home-kaithal-news-c-245-1-kht1012-141174-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घर से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: ट्रैफिक प्लान देखकर निकलें घर से
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज, एजेंसी
कैथल। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2025 और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर यहां से मंगलवार को 120 रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलना बेहतर रहेगा।
कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग भी वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम जनता के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ जिले के कई रूटों पर बसें न मिलने से लोगों को दिक्कतें होना तय है। जिले से कुरुक्षेत्र भेजी जाने वाली 120 बसों में से 60 बसें कैथल शहर व गांवों से रवाना होंगी, जबकि शेष 60 बसें सोमवार शाम को ही कुरुक्षेत्र जिले के गांवों में भेज दी गई थीं, जहां से वे लोगों को प्रधानमंत्री के रैली स्थल तक पहुंचाएंगी।
बसों के कार्यक्रम में जाने के कारण मंगलवार सुबह आम यात्रियों को रूटों पर काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। कैथल डिपो में कुल 203 बसें हैं (लीज बसों सहित)। इसमें से 120 बसें कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण डिपो के पास केवल 83 बसें ही संचालन के लिए बचेंगी। इन्हें लंबी दूरी के रूटों पर लगाया जाएगा।
करीब दो दर्जन ग्रामीण रूटों पर सुबह पहली बस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाएगी, जिसके कारण गांवों से शहर आने वाले यात्रियों को खरीदारी, इलाज और कार्यालय कार्यों के लिए खासा संघर्ष करना पड़ेगा।
इधर, आरटीए विभाग की लगभग 40 निजी बसें भी इस कार्यक्रम के लिए लगाई गई हैं। विभाग ने सोमवार रात 9 बजे तक सभी बसों को निर्धारित गांवों व शहर की कालोनियों में भेज दिया था। यात्रियों को समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने दो-दो व्यक्ति की विशेष ड्यूटी भी लगाई है।
यात्रियों ने बसें भेजने पर जताई नाराजगी
रामभज, रणदीप और राजेंद्र सहित कई यात्रियों ने कहा कि सरकारी बसों को रैली में भेजने से आम जनता परेशान होती है। यह सरकारी बसों का दुरुपयोग है। यात्रियों का कहना है कि रैलियों के दौरान हर बार बस सेवा बाधित होने से लोगों को दिनभर भटकना पड़ता है और सरकार को इसके लिए निजी वाहनों का प्रबंध करना चाहिए।
कुछ बसें डिपो में रखी गई हैं। इनसे अतिरिक्त चक्कर लगवाकर यात्रियों की कमी पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद रूटों पर बसों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। -कमलजीत सिंह, जीएम, रोडवेज
इन रूटों से सुबह नहीं आएंगी बसें
n
उचाना, किठाना, सेरधा, खरका, धनौरी, बालू, ढांड, डीग, रसूलपुर सहित दर्जनों ग्रामीण रूटों पर सुबह बस सेवा प्रभावित रहेगी।
n
रोडवेज की ओर से 25 नवंबर को सभी चालकों व परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। कैथल डिपो में वर्तमान में 200 के करीब चालक और 150 से अधिक परिचालक तैनात हैं।
गीता जयंती महोत्सव में आने वाले वाहनों के लिए रूट निर्धारित
आने का दिशा व क्षेत्र
निर्धारित वैकल्पिक मार्ग
ढांड, कैथल, पिहवा की ओर से
एनएच -152/152-डी - जलबेहड़ा - मेगा माजरा - दुनिया माजरा - झांसा - कुरुक्षेत्र, गीता महोत्सव
अंबाला, पंजाब, इस्माइलाबाद की ओर से इस्माईलाबाद पुल के नीचे से एनएच-152 -टसका मीरांजी- रोह्टी - झांसा - कुरुक्षेत्र, गीता महोत्सव
करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी (जीटी रोड) से
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग- नया बस स्टैंड- मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - गीता महोत्सव
यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद की ओर से
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग - नया बस स्टैंड - मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - गीता महोत्सव
यमुनानगर, लाडवा से पिहोवा की ओर जाने वाले
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग - नया बस स्टैंड - मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - झांसा - पिहोवा,आगे।
Trending Videos
कैथल। कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव-2025 और गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर यहां से मंगलवार को 120 रोडवेज की बसें भेजी जा रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलना बेहतर रहेगा।
कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग भी वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम जनता के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इसके साथ जिले के कई रूटों पर बसें न मिलने से लोगों को दिक्कतें होना तय है। जिले से कुरुक्षेत्र भेजी जाने वाली 120 बसों में से 60 बसें कैथल शहर व गांवों से रवाना होंगी, जबकि शेष 60 बसें सोमवार शाम को ही कुरुक्षेत्र जिले के गांवों में भेज दी गई थीं, जहां से वे लोगों को प्रधानमंत्री के रैली स्थल तक पहुंचाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बसों के कार्यक्रम में जाने के कारण मंगलवार सुबह आम यात्रियों को रूटों पर काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी। कैथल डिपो में कुल 203 बसें हैं (लीज बसों सहित)। इसमें से 120 बसें कार्यक्रम में व्यस्त रहने के कारण डिपो के पास केवल 83 बसें ही संचालन के लिए बचेंगी। इन्हें लंबी दूरी के रूटों पर लगाया जाएगा।
करीब दो दर्जन ग्रामीण रूटों पर सुबह पहली बस सेवा उपलब्ध नहीं हो पाएगी, जिसके कारण गांवों से शहर आने वाले यात्रियों को खरीदारी, इलाज और कार्यालय कार्यों के लिए खासा संघर्ष करना पड़ेगा।
इधर, आरटीए विभाग की लगभग 40 निजी बसें भी इस कार्यक्रम के लिए लगाई गई हैं। विभाग ने सोमवार रात 9 बजे तक सभी बसों को निर्धारित गांवों व शहर की कालोनियों में भेज दिया था। यात्रियों को समय पर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने दो-दो व्यक्ति की विशेष ड्यूटी भी लगाई है।
यात्रियों ने बसें भेजने पर जताई नाराजगी
रामभज, रणदीप और राजेंद्र सहित कई यात्रियों ने कहा कि सरकारी बसों को रैली में भेजने से आम जनता परेशान होती है। यह सरकारी बसों का दुरुपयोग है। यात्रियों का कहना है कि रैलियों के दौरान हर बार बस सेवा बाधित होने से लोगों को दिनभर भटकना पड़ता है और सरकार को इसके लिए निजी वाहनों का प्रबंध करना चाहिए।
कुछ बसें डिपो में रखी गई हैं। इनसे अतिरिक्त चक्कर लगवाकर यात्रियों की कमी पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद रूटों पर बसों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को अधिक परेशानी का सामना न करना पड़े। -कमलजीत सिंह, जीएम, रोडवेज
इन रूटों से सुबह नहीं आएंगी बसें
n
उचाना, किठाना, सेरधा, खरका, धनौरी, बालू, ढांड, डीग, रसूलपुर सहित दर्जनों ग्रामीण रूटों पर सुबह बस सेवा प्रभावित रहेगी।
n
रोडवेज की ओर से 25 नवंबर को सभी चालकों व परिचालकों की छुट्टी रद्द कर दी गई थी। कैथल डिपो में वर्तमान में 200 के करीब चालक और 150 से अधिक परिचालक तैनात हैं।
गीता जयंती महोत्सव में आने वाले वाहनों के लिए रूट निर्धारित
आने का दिशा व क्षेत्र
निर्धारित वैकल्पिक मार्ग
ढांड, कैथल, पिहवा की ओर से
एनएच -152/152-डी - जलबेहड़ा - मेगा माजरा - दुनिया माजरा - झांसा - कुरुक्षेत्र, गीता महोत्सव
अंबाला, पंजाब, इस्माइलाबाद की ओर से इस्माईलाबाद पुल के नीचे से एनएच-152 -टसका मीरांजी- रोह्टी - झांसा - कुरुक्षेत्र, गीता महोत्सव
करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी (जीटी रोड) से
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग- नया बस स्टैंड- मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - गीता महोत्सव
यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद की ओर से
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग - नया बस स्टैंड - मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - गीता महोत्सव
यमुनानगर, लाडवा से पिहोवा की ओर जाने वाले
पीपली - कुरुक्षेत्र-पीपली मार्ग - नया बस स्टैंड - मोहन नगर रेलवे पुल - पुराना बस स्टैंड - झांसा - पिहोवा,आगे।