{"_id":"6924bd395da065cb7c0a0c11","slug":"four-acres-of-stubble-stock-burned-due-to-the-fire-kaithal-news-c-245-1-kht1005-141198-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: आग लगने से चार एकड़ में रखा पराली का स्टाक जला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: आग लगने से चार एकड़ में रखा पराली का स्टाक जला
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
24केएलटी2: पराली के स्टाक में आग का तांडव
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कलायत। हिसार–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कैलरम के मुख्य बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पराली के विशाल स्टाक में आग लगने से हड़कंप मच गया। चारों ओर गहरे धुएं का गुबार फैल गया और सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे के एक तरफ का यातायात रोककर दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया। भीषण अग्निकांड में किसानों का करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर के पास तारों में शॉर्ट सर्किट आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर गई और करीब चार एकड़ में रखा पराली का स्टाक जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने का आरोप ः आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां लगभग एक घंटे की देरी से पहुंचीं। तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।
किसानों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों से पराली को अलग कर स्टाक बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की गति इतनी तेज थी कि प्रयास सफल नहीं हो सके।
कई फायर टेंडर बुलाए गए, घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं
तहसीलदार अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और आग की गंभीरता को देखते हुए कैथल, कलायत, सीवन, पूंडरी, राजौंद सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल छह फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाईं। समाचार लिखे जाने तक पराली की अधिक मात्रा के कारण आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
चार एकड़ का स्टाक जला, दो एकड़ बचाया ः स्टाक मालिक प्रदीप, राममेहर, सोम, राजू आदि ने बताया कि उन्होंने कुल छह एकड़ भूमि पर पराली का स्टाक जमा किया था।
Trending Videos
कलायत। हिसार–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव कैलरम के मुख्य बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर करीब 1 बजे पराली के विशाल स्टाक में आग लगने से हड़कंप मच गया। चारों ओर गहरे धुएं का गुबार फैल गया और सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे के एक तरफ का यातायात रोककर दूसरी ओर डाइवर्ट किया गया। भीषण अग्निकांड में किसानों का करीब दो करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर के पास तारों में शॉर्ट सर्किट आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर गई और करीब चार एकड़ में रखा पराली का स्टाक जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फायर ब्रिगेड देर से पहुंचने का आरोप ः आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां लगभग एक घंटे की देरी से पहुंचीं। तब तक आग तेजी से फैल चुकी थी।
किसानों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों से पराली को अलग कर स्टाक बचाने की कोशिश की, लेकिन आग की गति इतनी तेज थी कि प्रयास सफल नहीं हो सके।
कई फायर टेंडर बुलाए गए, घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं
तहसीलदार अजय कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और आग की गंभीरता को देखते हुए कैथल, कलायत, सीवन, पूंडरी, राजौंद सहित आसपास के क्षेत्रों से कुल छह फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाईं। समाचार लिखे जाने तक पराली की अधिक मात्रा के कारण आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था।
चार एकड़ का स्टाक जला, दो एकड़ बचाया ः स्टाक मालिक प्रदीप, राममेहर, सोम, राजू आदि ने बताया कि उन्होंने कुल छह एकड़ भूमि पर पराली का स्टाक जमा किया था।

24केएलटी2: पराली के स्टाक में आग का तांडव- फोटो : reasi news

24केएलटी2: पराली के स्टाक में आग का तांडव- फोटो : reasi news