{"_id":"6924bd2fbca0786f0602576d","slug":"father-and-son-arrested-6-kg-poppy-husk-recovered-kaithal-news-c-18-1-knl1004-787683-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पिता और पुत्र काबू, 6 किलो चूरापोस्त बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पिता और पुत्र काबू, 6 किलो चूरापोस्त बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। पुलिस ने राजौंद क्षेत्र में नशा तस्करी में शामिल पिता–पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंडवाल निवासी निशान सिंह और उसके बेटे कुलदीप के रूप में हुई। उनके कब्जे से 6 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की टीम गांव मंडवाल क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कुलदीप और उसका पिता निशान सिंह चूरापोस्त बेचने के लिए घर से बाइक पर निकलने वाले हैं।
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी का गठन किया और गांव मंडवाल स्थित उनके मकान पर दबिश दी। गेट खोलते ही दोनों आरोपी बाइक पर सवार होने की तैयारी में मिले। उनके बीच में बाइक पर एक प्लास्टिक का कट्टा रखा था। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें मौके पर काबू कर लिया।
सूचना के बाद बीडीपीओ कैथल जगजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में की गई तलाशी में प्लास्टिक कट्टे से 6 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
कैथल। पुलिस ने राजौंद क्षेत्र में नशा तस्करी में शामिल पिता–पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मंडवाल निवासी निशान सिंह और उसके बेटे कुलदीप के रूप में हुई। उनके कब्जे से 6 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई बलराज सिंह की टीम गांव मंडवाल क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि कुलदीप और उसका पिता निशान सिंह चूरापोस्त बेचने के लिए घर से बाइक पर निकलने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने तुरंत रेडिंग पार्टी का गठन किया और गांव मंडवाल स्थित उनके मकान पर दबिश दी। गेट खोलते ही दोनों आरोपी बाइक पर सवार होने की तैयारी में मिले। उनके बीच में बाइक पर एक प्लास्टिक का कट्टा रखा था। पुलिस को देखकर दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्क टीम ने उन्हें मौके पर काबू कर लिया।
सूचना के बाद बीडीपीओ कैथल जगजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में की गई तलाशी में प्लास्टिक कट्टे से 6 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना राजौंद में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।