{"_id":"6924bcd60143d41e460bd67e","slug":"rampal-who-wore-shoes-to-modi-is-angry-says-officers-are-not-listening-kaithal-news-c-245-1-kht1002-141173-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: मोदी से जूते पहनने वाले रामपाल नाराज, बोले- सुन नहीं रहे अफसर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: मोदी से जूते पहनने वाले रामपाल नाराज, बोले- सुन नहीं रहे अफसर
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:45 AM IST
विज्ञापन
24kht_27ये तस्वीर 14 अप्रैल 2025 की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यमुनानगर में रैली के दौरान रा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जूते पहनने के बाद सुर्खियों में आए कैथल के रामपाल कश्यप प्रदेश सरकार से नाराज हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि करनाल के गांव चौरा में 16 वर्षीय शुभम कश्यप की हत्या में उचित कार्रवाई नहीं हो रही और पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों व नेताओं के चक्कर काट रहा है। रामपाल ने कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
29 जून की रात करनाल के गांव चौरा में 16 वर्षीय शुभम कश्यप की हत्या कर दी गई थी। शुभम की मां बाली देवी का आरोप है कि जिन लोगों पर शक था, उनके नाम पुलिस को बताए गए, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पहले घरौंडा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत दी थी, जिसके बाद से वह परिवार से रंजिश रखता था और शुभम को धमकियां देता था। रामपाल कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार खुद को पिछड़ा वर्ग हितैषी बताती है, लेकिन वास्तविकता इसके उलट है। उन्होंने बताया कि शुभम की मां प्रशासन से लेकर नेताओं तक सभी जगह गुहार लगा चुकी हैं। समाज के लोग केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने भी पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को कहा था-ऐसा व्रत दोबारा न करें
पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में थर्मल प्लांट की नई यूनिट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामपाल को जूते पहनाए। रामपाल भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ यमुनानगर गए थे। रामपाल 14 साल से नंगे पांव थे। रामपाल ने प्रण लिया था कि जब तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार और नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। उनका प्रण इतना अडिग था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी चप्पल या जूते नहीं पहने। यह बात जब प्रधानमंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने खुद रामपाल को मौके पर बुलाकर जूते पहनाए थे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनका एक वीडियो भी अपलोड किया था।
Trending Videos
कैथल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जूते पहनने के बाद सुर्खियों में आए कैथल के रामपाल कश्यप प्रदेश सरकार से नाराज हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि करनाल के गांव चौरा में 16 वर्षीय शुभम कश्यप की हत्या में उचित कार्रवाई नहीं हो रही और पीड़ित परिवार लगातार अधिकारियों व नेताओं के चक्कर काट रहा है। रामपाल ने कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे।
29 जून की रात करनाल के गांव चौरा में 16 वर्षीय शुभम कश्यप की हत्या कर दी गई थी। शुभम की मां बाली देवी का आरोप है कि जिन लोगों पर शक था, उनके नाम पुलिस को बताए गए, लेकिन कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि करीब एक वर्ष पहले घरौंडा थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत दी थी, जिसके बाद से वह परिवार से रंजिश रखता था और शुभम को धमकियां देता था। रामपाल कश्यप ने कहा कि हरियाणा सरकार खुद को पिछड़ा वर्ग हितैषी बताती है, लेकिन वास्तविकता इसके उलट है। उन्होंने बताया कि शुभम की मां प्रशासन से लेकर नेताओं तक सभी जगह गुहार लगा चुकी हैं। समाज के लोग केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने भी पहुंचे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मिलने नहीं दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को कहा था-ऐसा व्रत दोबारा न करें
पीएम नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में थर्मल प्लांट की नई यूनिट का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रामपाल को जूते पहनाए। रामपाल भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ यमुनानगर गए थे। रामपाल 14 साल से नंगे पांव थे। रामपाल ने प्रण लिया था कि जब तक भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार और नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बन जाते, तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। उनका प्रण इतना अडिग था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में भी चप्पल या जूते नहीं पहने। यह बात जब प्रधानमंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने खुद रामपाल को मौके पर बुलाकर जूते पहनाए थे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उनका एक वीडियो भी अपलोड किया था।