सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Minor son killed his mother in Kaithal

'मामा तेरी बहन को मार दिया': बेटे के सिर पर खून सवार... मां को बेरहमी से पीटा, चुन्नी से गला घोंटा

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 28 Apr 2025 02:20 PM IST
विज्ञापन
सार

नौ महीने तक जिसे अपने कोख में रखा, पैदा किया और फिर पाल पोसकर बड़ा किया। उसी कलयुगी बेटे ने बेरहमी के मां की हत्या कर दी। घटना हरियाणा के कैथल की है। 

Minor son killed his mother in Kaithal
मृतक महिला की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के कैथल में रिश्ते व इंसानियत शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। कैथल जिले के गांव सिरटा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। आरोपी बेटा नाबालिग है और वह नशे का आदी है। आरोपी ने अपनी मां को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


आरोपी बेटे ने चुन्नी से महिला गला घोंट हत्या की है। इसके बाद अपने मामा को फोन करके कहा कि मैने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जाओ। मामा की सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतक महिला के भाई विनोद कुमार के मुताबिक रविवार रात करीब सात बजे भांजे ने उसे फोन किया। कहा  कि वह अपनी मां को जान से मार देगा। इस दौरान फोन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दे रही थीं। इसके बाद फोन काट दिया। इसके बाद फिर साढ़े सात बजे भांजे का उसके पास फोन आया। इस बार कहा कि मामा, तेरी बहन को मार दिया है, उठाकर ले जाओ। इतना कहकर फोन काट दिया।

नशे के लिए रुपये न देने के लिए की मां की हत्या
विनोद कुमार ने बताया कि भांजे की कॉल के बाद वह तुरंत अपने परिवार के साथ सिरटा पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन मूर्ति देवी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी है। गर्दन पर निशान और शरीर पर काफी जगह मारपीट के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि भांजे ने ही नशे के लिए रुपये न देने की वजह से अपनी मां की हत्या की है।

बहन को बचाने नहीं आया कोई
मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि जिस समय उसका भांजा अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था तो घर पर अन्य लोग भी थे। सभी अपने कमरों में थे। कोई भी उसकी बहन के बचाव में नहीं आया। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो भी ससुराल पक्ष से कोई वहां नहीं आया। पूछने पर सभी टालमटोल करते रहे।

क्या कहती है पुलिस
सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जबकि आरोपी फरार है। फिलहाल, पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed