सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Dharmendra's promise to visit Kaithal remains unfulfilled

Kaithal News: अधूरा रह गया धर्मेंद्र का कैथल आने का किया वादा

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Wed, 26 Nov 2025 12:32 AM IST
विज्ञापन
Dharmendra's promise to visit Kaithal remains unfulfilled
25kht_8धर्मेंद्र की तस्वीर के पास खड़ा उनका फैन अनिल मल्हौत्रा। - फोटो : जमुनहा ​​स्थित अपने डेयरी पर उत्पाद बेंचती ​शिवकुमारी।
विज्ञापन
कपिल तंवर
Trending Videos


कैथल। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र भले ही दुनिया से विदा हो गए हों, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में उनका दर्द ज़िंदा है। कैथल निवासी उनके जबरदस्त फैन अनिल मल्होत्रा इस सदमे से उबर नहीं पा रहे। अनिल बताते हैं कि आखिरी मुलाकात में धर्मेंद्र ने कैथल आने का वादा किया था, वादा अधूरा रह गया… यही सबसे ज्यादा कचोट रहा है।

धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलते ही अनिल ने खाना छोड़ दिया। वह बताते हैं कि चार–पांच बार धर्मेंद्र से आमने-सामने मिलने का सौभाग्य मिला था और हर मुलाकात ने उन्हें और करीब कर दिया। अपने प्रिय अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलने पर वह घर के मंदिर में रखी उनकी तस्वीर के आगे बैठकर आत्मिक संवाद करते दिखे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोशल मीडिया पर जब निधन की इस बार खबर दिखी तो पहले यकीन नहीं हुआ लेकिन पुष्टि होने पर वह गहरे सदमे में चले गए। दुकान बंद कर घर लौट आए और पूरी रात टीवी पर धर्मेंद्र से जुड़ी खबरें देखते रहे।

अनिल बताते हैं कि वह 2001 से धर्मेंद्र का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं और वर्ष 2024 में तो उन्होंने मुंबई में धर्मेंद्र के साथ ही जन्मदिन मनाने का सौभाग्य पाया था। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के करीब 306 फिल्मों में उन्होंने एक भी नहीं छोड़ी। उन्होंने बताया कि “पल–पल दिल के पास तुम रहते हो...” गीत उनके दिल की धड़कन रहा है।

धर्मेंद्र को घर के मंदिर में विशेष स्थान ः अनिल मल्होत्रा ने अपने घर में भगवान के मंदिर के साथ धर्मेंद्र की तस्वीर भी स्थापित कर रखी है। वह रोज़ वहां दीप जलाते हैं और उनका आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत करते हैं।

उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र से उनकी पहली मुलाकात वर्ष 2004 में राजस्थान के बीकानेर में हुई थी। 2001 से 2004 तक उन्होंने धर्मेंद्र का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। वे इस दिन विशाल भंडारे का आयोजन कर जरुरतमंदों को भोजन करवाते थे।

उन्होंने अब तक दो बार कुष्ठ आश्रम, दो बार अनाज आश्रम, दो बार बाल उपवन, एक बार गर्मधर्म, दो बार रोटरी क्लब, कबूतर चौक, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के बाहर कई स्थानों पर भंडारे लगाए। 2012 में उन्होंने धर्मेंद्र के जन्मदिन पर कंबल वितरित किए थे, जबकि 2020 में सीवन गेट स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में बच्चों के लिए पांच झूले लगवाए थे। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 8 दिसंबर को मुंबई में धर्मेंद्र के बंगले पर जन्मदिन मनाया था। अपनी मां के हाथों की बनी सेवइयां और पीनियां भी उन्हें खिलाईं। अनिल कहते हैं कि धर्मेंद्र मेरे परिवार के दिल में बसे हुए थे। संवाद

25kht_8धर्मेंद्र की तस्वीर के पास खड़ा उनका फैन अनिल मल्हौत्रा।

25kht_8धर्मेंद्र की तस्वीर के पास खड़ा उनका फैन अनिल मल्हौत्रा।- फोटो : जमुनहा स्थित अपने डेयरी पर उत्पाद बेंचती शिवकुमारी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed