{"_id":"690a9b426900e4e3ce0553d4","slug":"four-people-including-two-minors-were-arrested-in-four-theft-cases-kaithal-news-c-245-1-kht1012-140175-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: चोरी के चार मामलों में दो नाबालिग समेत चार पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: चोरी के चार मामलों में दो नाबालिग समेत चार पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Wed, 05 Nov 2025 06:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कैथल। पुलिस ने चोरी के अलग-अलग चार मामलों में दो नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पहले मामले में थाना शहर पुलिस की टीम द्वारा एक दुकान से सामान व नकदी चोरी मामले में कैथल निवासी 14-14 वर्षीय दो नाबालिगों को पकड़ा है। इस संबंध में कैथल निवासी राहुल बंसल ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार भगत सिंह चौक कैथल के पास स्थित उसकी दुकान से 30 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्ति 7-8 हजार रुपये की नकदी, अन्य पीतल का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज है। व्यापक पूछताछ दौरान दोनों नाबालिगों ने 2 अन्य दुकानों में भी चोरी की वारदात करना कबूल किया। उनके कब्जे से 5040 रुपये व 2 डीवीआर बरामद किए गए।
दूसरे मामले में एक बाइक चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी कलायत निवासी बलजीत को काबू किया है। इस संबंध में अंबाला रोड कैथल निवासी कृष की शिकायत अनुसार जींद रोड कैथल पुल के नीचे स्थित उसकी दुकान सामने से 27 अक्टूबर को उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था।
आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। तीसरे मामले में एक घर से चांदी आभूषण व नकदी चोरी के मामले की जांच के बाद थाना सिवान पुलिस की टीम ने आरोपी सीवन निवासी जसमेर को गिरफ्तार कर लिया। सीवन निवासी मुस्कान की शिकायत अनुसार 2 अक्टूबर को उसके घर से अज्ञात व्यक्ति नकदी व बच्चे के चांदी आभूषण चोरी करके ले गया। इस संबंध में थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। संवाद
Trending Videos
पुलिस प्रवक्ता ने बताया की पहले मामले में थाना शहर पुलिस की टीम द्वारा एक दुकान से सामान व नकदी चोरी मामले में कैथल निवासी 14-14 वर्षीय दो नाबालिगों को पकड़ा है। इस संबंध में कैथल निवासी राहुल बंसल ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार भगत सिंह चौक कैथल के पास स्थित उसकी दुकान से 30 अक्टूबर की रात अज्ञात व्यक्ति 7-8 हजार रुपये की नकदी, अन्य पीतल का सामान चोरी करके ले गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज है। व्यापक पूछताछ दौरान दोनों नाबालिगों ने 2 अन्य दुकानों में भी चोरी की वारदात करना कबूल किया। उनके कब्जे से 5040 रुपये व 2 डीवीआर बरामद किए गए।
दूसरे मामले में एक बाइक चोरी मामले में पुलिस ने आरोपी कलायत निवासी बलजीत को काबू किया है। इस संबंध में अंबाला रोड कैथल निवासी कृष की शिकायत अनुसार जींद रोड कैथल पुल के नीचे स्थित उसकी दुकान सामने से 27 अक्टूबर को उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। तीसरे मामले में एक घर से चांदी आभूषण व नकदी चोरी के मामले की जांच के बाद थाना सिवान पुलिस की टीम ने आरोपी सीवन निवासी जसमेर को गिरफ्तार कर लिया। सीवन निवासी मुस्कान की शिकायत अनुसार 2 अक्टूबर को उसके घर से अज्ञात व्यक्ति नकदी व बच्चे के चांदी आभूषण चोरी करके ले गया। इस संबंध में थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया। संवाद